Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Wednesday, January 4, 2023

फिर नैनपुर-छिन्दवाड़ा यात्री ट्रेन शीघ्र प्रारंभ करने आज सौंपा ज्ञापन

 


3, जनवरी 2023 

सिवनी। ब्राडगेज रेलवे संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनूपसिंह बैस के आव्हान पर जिला ब्राडगेज रेलवे संघर्ष समिति सिवनी के अध्यक्ष ठा. जयप्रकाश सिंह परिहार के द्वारा नैनपुर-छिन्दवाड़ा यात्री ट्रेन शीघ्र प्रारंभ किये जाने की मांगो को लेकर केन्द्रीय रेलमंत्री के नाम ज्ञापित ज्ञापन सिवनी रेलवे स्टेशन मास्टर के माध्यम से सौंपा गया।


जिला ब्राडगेज रेलवे संघर्ष समिति सिवनी द्वारा प्रेषित ज्ञापन कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये रेल संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनूपसिंह बैस ने कहा कि रेल मंत्रालय द्वारा लम्बे समय से सिवनी से यात्री रेल गाडी चालू करने की घोषणा बार बार तारीख देकर की जाती रही है, 3 जनवरी 2023 को भी नैनपुर से छिन्दवाडा तक यात्री ट्रेन चालू करने का पत्र जारी किया गया था। आज भी कोई यात्री गाडी का संचालन नही हो पाया जिस कारण जिले की जनता में घोर निराशा हुई।

2 वर्षो के अधिक समय से सिर्फ घोषणाएं ही की जा रही है। जिसके चलते जिले के आम आदमी की रोजमर्रा की जरूरते जैसे-स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार, व्यापार आदि कार्यो के लिए आवागमन में हो रही परेशानी के साथ-साथ लोगो को अन्य साधनो के माध्यम से आवागमन में अधिक आर्थिक भार उठाना पड़ रहा है। सराफा यूनियन से अतुल मालू ने कहा कि सिवनी के नागरिको को विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रो के लोगो को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, जिले का व्यापार भी प्रभावित हो रहा है। यात्री गाडी जल्द प्रारंभ न होने पर सराफा यूनियन भी संघर्ष समिति के आंदोलन को समर्थन देगा।

ब्राडगेज रेल संघर्ष समिति की राष्ट्रीय संगठनमंत्री शैफाली बुधरानी ने कहा कि समिति द्वारा लम्बे समय से लगातार मांग की जाती रही है फिर भी रेलवे विभाग द्वारा नागरिको एवं संघर्ष समिति की मांगो को अनदेखा किया जाता रहा है जिससे जनता में आक्रोश व्याप्त है। शहीद वार्ड के पार्षद जोएब जकी अनवर द्वारा कहा गया कि कटंगी नाका रेलवे अंडर ब्रिज में सुरक्षा हेतु लाईट व्यवस्था करने के लिये मांग की गयी।

जिला ब्राडगेज रेलवे संघर्ष समिति सिवनी द्वारा केन्द्रीय रेलमंत्री एवं रेलवे महाप्रबंधक बिलासपुर व रेल मण्डल प्रबंधक र्द.पू. रेलवे विभाग नागपुर से मांग करती है कि जिले की आम जनता के आवागमन की समस्या के निराकरण हेतु नैनपुर -छिन्दवाड़ा यात्री ट्रेन शीघ्र शुरू की जाये साथ ही लम्बी दूरी की यात्री ट्रेनों का भी संचालन किया जाये, ताकि जिले के नागरिको को आवागमन की सुविधा मिल सकें। यदि जिले में यात्री रेलगाडी के संचालन में विलम्ब होने पर जिला ब्राडगेज रेलवे संघर्ष समिति जनहित में उग्र आंदोलन करेंगी।

ज्ञापन कार्यक्रम के अवसर पर जेपीएस तिवारी, विजय नाहटा, मोहनसिंह चंदेल, विष्णु करोसिया, अतुलचंद मालू, अशोक चौबे, महेन्द्र पचौरी, शिव सनोडिया, मोहनसिंह ठाकुर, गेंदलाल भलावी, धु्रवनारायण चौधरी, मदन सक्सेना, चंदनसिंह खताबिया पार्षद, दीपक मेहंदीरत्ता, अंचल चौरसिया, प्रहलाद चौहान, शिबू सेंगर, डॉ. बसंत राय, संदीप चौहान, डालचंद बर्वे, निर्मल निखारे, नन्दू यादव, हुकुमचंद सनोडिया, राकेश अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, रंजीत बघेल, कैलाश अवधिया, सलाम कुरैशी, असलम बाबा, मिर्जा फेसल बेग, सुजीत गोदरे, डालचंद पप्पू पुसाम, अजय पेशवानी, मनोज तिवारी, नितिन बघेले, नीलेश पालीवाल, ऋषी गोसाई, श्रीमती सीता निखारे, श्रीमती श्यामकांति आत्मपूज्य, नन्दू आत्मपूज्य सहित बडी संख्या में नागरिकगण उपस्थित रहें।

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad