सी एन आइ न्यूज के लिए पुरुषोत्तम जोशी ।
रायपुर -गोल चौक,रोहिणी पुरम में
चल रही भागवत कथा वृन्दावन के रसिक भागवताचार्य श्रीहित ललित वल्लभ नागार्च के श्रीमुख से श्रोता कथा सुनकर भावविभोर हो रहे हैं ।
आज भगवान श्रीकृष्ण जी का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया ।भागवताचार्य ने कहा कि प्रभु की कृपा से कुछ भी असंभव नहीं हैं ।
जिस समय भगवान श्रीकृष्ण जी का जन्म हुआ ,कारावास के ताले खुल गये, पहरेदार सो गये।
वासुदेव व देवकी बंधन मुक्त हो गये।भगवान का जन्म होने के बाद वासुदेव ने भरी जमुना पार करके उन्हें गोकुल पहुंचा दिया ।
कृष्ण जन्मोत्सव पर भक्त गण झूमकर नाचे।
जन्मोत्सव के अवसर पर मंच को 🌸फूलों की माला और गुब्बारों से सजाया गया ।
आज के इस विशेष अवसर पर श्रृद्धालुओं की अच्छी भीड़ रही।
भागवत कथा का आयोजन शर्मा परिवार द्वारा किया जा रहा है। कथा २० जनवरी से २६ जनवरी तक आयोजित है।




















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.