बिलासपुर मार्शल आर्ट कराटे टीम के खिलाड़ियों ने भारत को 42 पदक दिलाकर ओरल चैंपियन का खिताब जीता
रतनपुर के अनय नगरकर ने किया कमाल कास्य पदक जीतकर बढ़ाया नगर का मान
रतनपुर से ताहिर अली की रिपोट
विशाखापत्तनम में 6वी इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप युनाइटेड सोतोकान कराते डू, इंडिया महिंद्रा सोतोकान कराते इंडिया के नेतृत्व मे आन्ध्र प्रदेश के विशाखापटनम स्वर्ण भारती इंडोर ए सी स्टेडियम में आयोजित हुआ,जिसमे भारत, नेपाल, भूटान, बंगलादेश, श्रीलंका, नाईजिरिया, यूके, इंडोनेशिया, सहित 9 देशो के 1500 सौ से अधिक खिलाड़ियो ने भाग लिया इस अंंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता मे पढंरीनाथ मंदिर के पुजारी पं.आशीष नगरकर के सुपुत्र एवं महराज श्री आनंद नगरकर के भतीजे अनय नगरकर ने इस प्रतियोगिता मे भाग लिया अपितु कास्य पदक जीतकर नगर को गौरवांवित किया।
ज्ञात हो की चि.अनय का रूझान बाल्यकाल से ही कराटे के विधा मे था टी.वी.न्यूजपेपर मे कराटे के समाचार देखकर मन ही मन इस विधा मे कैरियर बनाकर रतनपुर का नाम अंंतर्राष्ट्रीय पटल पर रखने की चाहत ने उसके हौसले को और ऊचाईया दी उसके लगन को देखकर उसके माता,पिता ने बेहतर प्रशिक्षण के लिए बिलासपुर मे उसके रहने की व्यवस्था की जिसका परिणाम है की रतनपुर का होनहार बालक अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता मे कास्य पदक जीतकर नगर के साथ साथ छत्तीसगढ़ को गौरवान्वित किया।ज्ञात हो की इस प्रतियोगिता मे भारत,को प्रथम स्थान,प्राप्त हुआ, द्वितीय नेपाल,एवं तृतीय स्थान भूटान और चौथा स्थान श्रीलंका को प्राप्त हुआ विजेता खिलाड़ियों ने बिलासपुर आगमन पश्चात कलेक्टर, आई जी व एसपी ऑफिस मे सौजन्य भेट की कलेक्टर सौरभ कुमार आई मीणा व एस पी.महोदय ने बधाई दी
व उनका हौसला बढ़ाया।अनय की इस उपलब्धि पर संस्कार भारती जिला सहमहामंत्री मुकेश श्रीवास्तव, कार्यकारी जिलाध्यक्ष शुकदेव कश्यप,कोषप्रमुख दिनेश पांडेय,श्रीमती मंजूषा वैद्य, सौ.रंजना नगरकर ने हर्ष व्यक्त करते हुए नगर के लिए गौरव की बात बताते हूए उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.