जय मां संतोषी नाचा पार्टी के प्रसिद्ध गम्मत कलाकार पटवारी राम यादव का 93 वर्ष की उम्र मे निधन कला जगत मे शोक की लहर , विधायक ने जताया गहरा दुख
गुण्डरदेही - जय मां संतोषी नाचा पार्टी ग्राम किलेपार के मशहूर जोकर पटवारी राम का आकस्मिक दुःखद निधन उनके पैतृक ग्राम किलेपार में बुधवार 15 फरवरी को सुबह दस बजे हो गया वे 93 वर्ष के थे पटवारी राम यादव जय मां संतोषी नाचा पार्टी गम्मत शैली के बेजोड़ जोकर कलाकार थे जिन्होंने अपनी कला से अलग पहचान बनाई है वे प्रदेश के साथ विदेश मे भी अपनी कला की छाप छोड़ी है पटवारी राम यादव का नाम प्रदेश के बड़े कलाकारो मे गिना जाता था है स्वर्गीय यादव का जहां भी नाचा का आयोजन हुआ है वहा लगभग सभी नाटकों में शानदार अभिनय किया है स्वर्गीय यादव छत्तीसगढ़ी पारंपरिक गीतों और गम्मत गीतों के वे विशेष जानकार और गायक भी थे उनका जन्म एक जनवरी 1930 को बालोद जिले के गुण्डरदेही ब्लॉक के ग्राम किलेपार मे हुआ था जो 93 वर्ष की उम्र मे निधन हो गया जिनका अंतिम संस्कार गांव के मुक्तिधाम मे किया गया जहां बड़ी संख्या मे ग्रामवासी समाजिक व कला से जुड़े उनके समर्थक शामिल हुए इधर गुण्डरदेही विधायक कुंवर सिंह निषाद ने उनके निधन पर गहरा शोक जताया है उन्होंने कहा कि स्वर्गीय यादव अपने जमाने के एक बड़े कलाकार थे उनकी कला देश विदेश मे विख्यात थी उनका जाना कला जगत के लिए अपूरणीय क्षति है उनको भुलाया नही जा सकता
CNI news गुण्डरदेही से भानु साहू की रिपोर्ट


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.