फिल्म वैदेही छत्तीसगढ़ी फिल्म त्याग और तपस्या पर आधारित छत्तीसगढ़ी फिल्म वैदेही, 7 अप्रैल को सभी छत्तीसगढ़ के सिनेमा हॉल में रिलीज किया जाएगा
CNI News बालोद जिला से ब्यूरो प्रमुख:- प्रदीप सहारे
भिलाई :- फिल्म वैदेही छत्तीसगढ़ी फिल्म त्याग और तपस्या पर आधारित है छत्तीसगढ़ी फिल्म फिल्म वैदेही 7 अप्रैल को सभी छत्तीसगढ़ के सिनेमा हॉल में रिलीज किया जाएगा पहला पोस्टर लुक जारी किया गया पोस्टर सभी दर्शकों ने काफी पसंद किया है दशकों का फिल्म का बेसब्री से इंतजार है फिल्म इस साल सुपरहिट होने की संभावना 2023 सुपरहिट होगी फिल्म दर्शक क्रिटिक ने बताया कि फिल्म लव स्टोरी पारिवारिक और हंसी मजाक कॉमेडी त्याग और तपस्या पर आधारित फिल्म बनाई गई है
फिल्म दर्शकों को 7 अप्रैल का इंतजार है बेसब्री से इंतजार है सभी कलाकारों ने अपनी मेहनत अभिनय देश फिल्म सभी कलाकारों का अभिनय देखने को मिलेगा फिल्म की टीम और कलाकारों ने जनता दर्शक 7 अप्रैल 2023 सभी को निवेदन पोस्टर के माध्यम से निमंत्रण भेजा है सभी से निवेदन किया है कि अधिक से अधिक संख्या में सिनेमाघर में फिल्म देखने की अपील की है
छत्तीसगढ़ कलाकार संघ प्रशांत कुमार शिरसागर पिंकू सहारे एम गोपाल राव वेणु यशवंत यादव कलाकार डॉ दिलीप शर्मा कलाकार डॉ विजय शर्मा कलाकार गुड्डू ठेठवार फोटोग्राफर रायपुर ताबीज सिद्धकी पोस्टर लांच होने पर बधाई शुभकामनाएं दी 2023 नव वर्ष की बधाई फिल्म सुपरहिट हो सभी स्टार कलाकारों को और उनकी टीम को बधाई शुभकामनाएं दी




















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.