डोगरगढ़ विधायक भुनेश्वर बघेल हाथ से हाथ जोड़ो एवं लोगों से मुलाकात करने वनांचल ग्राम खुर्सीपार पहुंचे।
खुर्सीपार पहुंचने वाले पहले विधायक बने भुनेश्वर बघेल ।
डोगरगढ़ विधानसभा के वनांचल ग्राम खुर्सीपार खोलारघाट पहुंचे डोगरगढ़ विधायक अध्यक्ष अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण भुनेश्वर बघेल जी आम जनता से मिलने खुर्सीपार गए जहां गांव का भ्रमण किया और हालचाल जाना तथा गांव के सभी ग्रामीण महात्मा गांधी रोजगार गारंटी कार्य करने गए थे विधायक जी पैदल उस स्थान पर जाकर लोगों से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना और पुनः खुर्सीपार आने का आश्वासन दिया ग्रामीणों की मांग को भी सुना और ग्रामीणों ने बताया कि हमारे ग्राम और अपने बीच पाकर बहुत प्रसन्न हुए और ग्रामीणों ने आंगनबाड़ी भवन की शिकायत करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी के जनपद सदस्य के द्वारा निर्माण कराया जा रहा था जो पिछले 3 सालों से रुका हुआ है और पूर्णता प्रमाण पत्र ले लिया गया हैं ग्रामीणों के द्वारा हल्का पटवारी की भी शिकायत की गई तथा खोलारघाट पहुंचे और ग्रामीणों के घर बैठकर उनका हालचाल जाना और भर्रीटोला भी गए जिसमें उपस्थित थे ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुरेश सिन्हा, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता फिरंगी पटेल, महिला ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष लता साहू, युवा कांग्रेस अध्यक्ष सोहेल खान ,महामंत्री पंचराम चंदेल, राजू सिंह राजपूत, सेक्टर प्रभारी योधन दास साहू, युवा कांग्रेस महामंत्री रूपेश वर्मा, नंदू वर्मा, भीखू वर्मा, महेश विश्वकर्मा, विष्णु साहू, राजेश मंडावी, पुनेस साहू, महेश विश्वकर्मा, चंद्ररेखा, सुमित्रा वर्मा, लालसिंग मंडावी, ललिता गंधर्व ,बिंदा मंडावी, बिहारी मरकाम, धर्मेंद्र कुमार वर्मा, राम विलास एवं अन्य उपस्थित थे।
सी एन आई न्यूज़ डोंगरगांव से संतोष सहारे की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.