पांडादाह भाजपा मंडल ने केंद्र एवं राज्य की योजनाओं के पॉम्पलेट को आज बाजार मे बाटा
मोदी जी रमन सिंह जी की योजनाओं को घर घर तक पहुँचाया
सी एन आई न्यूज़ से संजू महाजन
डोंगरगढ़ विधानसभा के अंतर्गत पांडादाह मंडल में आज भाजपा नेता व बस्तर संभाग प्रभारी पवन मेश्राम के द्वारा नरेंद्र मोदी सरकार की एवं रमन सिंह सरकार की योजनाओं पर आधारित पॉम्प्लेट को पांडादाह साप्ताहिक बाजार मे जाकर आम लोगो से मिलकर सबको केंद्र सरकार और रमन सिंह की सरकार की योजनाओ पर आधारित पाम्पलेट को आम लोगो को वितरण किया इस अवसर पर हजारो की संख्या में आम लोग बाजार में उपस्थित थे! पांडादाह मंडल भाजपा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे! वही इस अवसर पर पवन मेश्राम ने बताया कि नरेंद्र मोदी सरकार के 9 वर्ष के कार्यकाल साथ ही प्रदेश में पूर्व की रमन सिंह की सरकार की योजनाओं को डोंगरगढ़ विधानसभा के प्रत्येक घर तक पहुंचाने का कार्य इस पाम्पलेट के माध्यम से किया जाएगा जिसकी शुरुआत आज पांडादाह जगन्नाथ मंदिर प्रांगण से की गई है इस अवसर पर केसीजी जिला भाजपा अध्यक्ष घम्मन साहू,मंडल अध्यक्ष नरोत्तम सिन्हा,मंडल प्रभारी कमलेश सिंह भदौरिया,पूर्व जनपद अध्यक्ष तिलेश्वर साहु,जिला मंत्री ज्ञानदास बंजारे,महामंत्री गोरेलाल वर्मा,उपाध्यक्ष नारायण साहू,उमेंद,संजय यदु,मंत्री मानिक यदु,महिला मंत्री वंदना तांडेकर,किसान मोर्चा उदेलाल वर्मा,पिछड़ा मोर्चा त्रिभुवन सिन्हा,अनु जाति मोर्चा अध्यक्ष मानिक टंडन,अनु जनजाति मोर्चा धनजय कंवर,सह कोषाध्यक्ष सूरज सेन,आईटी सेल सह संयोजक विष्णु साहू, कुमेश साहू,आईटी सेल संयोजक उमेश कोटले एवं अन्य कार्यकर्ता सहित बड़ी संख्या में उपस्थित थे!
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.