Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Sunday, February 19, 2023

डौंडी ब्लॉक के ग्रामीण अंचलों में चारो ओर मंत्री प्रतिनिधि पीयूष सोनी का भव्य स्वागत.....।

 डौंडी ब्लॉक के ग्रामीण अंचलों में चारो ओर मंत्री प्रतिनिधि पीयूष सोनी का भव्य स्वागत.....।




CNI News बालोद जिला से ब्यूरो प्रमुख प्रदीप सहारे 

डौंडी:- कल महाशिवरात्रि के शुभ अवसर में महिला एवं बाल विकास समाज कल्याण विभाग के मंत्री प्रतिनिधि पीयूष सोनी डौंडी ब्लॉक के विभिन्न ग्रामीण कार्यक्रमों में मुख्य अथिति के रूप में शामिल हुए।ग्रामीणों द्वारा गाजे बाजे एवम अतिशबाजियो के साथ छेत्र के नेता का भव्य स्वागत कियाडौंडी ब्लॉक के कुर्सीटिकुर,सुरेदोंगर में गोड़वाना समाज द्वारा आमंत्रित मुख्य अथिति मंत्री प्रतिनिधि पीयूष सोनी का स्वागत कर उन्हे पुष्पगुच्छ देकर एवं बैच लगाकर स्वागत किया गया 



इस कार्यक्रम में मुख्य अथिति के रूप में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष बिरेश ठाकुर,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी डौंडी के अध्यक्ष कोमेश कोर्राम,जिला पंचायत सदस्य करिश्मा सलामे, जनपद सदस्य कोमलेंद्र चंद्राकर,पुष्पा कोमार्रा,हेमवती कुलदीप भी शामिल हुए ,जिसके बाद ग्राम ठेमा में मंत्री प्रतिनिधि पीयूष सोनी द्वारा कलश पूजा का आरंभ किया गया एवं गोड़वाना समाज द्वारा भव्य स्वागत कर उन्हे गमछे का ताज बनाकर पहनाया गया एवं गोड़वाना समाज द्वारा करी गई मांग को स्वीकार कर के ग्राम ठेमा में मई माह तक भूमिपूजन करने की बात कही जिसके बाद ग्राम चिखली पहुंच कर   वहा की पूर्व में की कई मांग के लिए सहयोग राशि 25000/- का चेक ग्राम के युवाओं को दिया गया



 जिसके बाद ग्राम कोटागांव में शामिल होकर वहा के लोक रिकॉर्डिंग डांस को देखते हुए ग्राम कोटागांव के सभी भाई बाहिनी माताओं एवं सभी ग्राम वासियों को महाशिवरात्रि पर्व की हार्दिक बधाई दी एवं साथ ही युवाओं के आगे बढ़ने हेतु 5000/- उन्हें दिया,जिसके बाद डौंडी मॉडल स्कूल के ऊपर पहाड़ी में नन्दी की प्रतिमा स्थापित कर शिव का आशीर्वाद लिया,ऐसे ही डौंडी ब्लॉक के मरकाटोला,औराटोला,खैरवाही, पुरुटोला में मुख्य अथिति बनकर आम जनों की बात सुनी और उनसे पूर्व में किए गए हर वादे को निभाया।

 

इस पूरे कार्यक्रम में मंत्री प्रतिनिधि पीयूष सोनी के साथ अल्पसंख्यक विभाग के जिलाध्यक्ष अतीक कुरेशी, युवा कांग्रेस डौंडी-लोहारा विधानसभा अध्यक्ष भरत देवांगन एवं सोशल मीडिया विभाग से विकास जैन भी शामिल हुए।

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad