विधायक दिनेश राय मुनमुन ने गुरु रत्नेश्वर धाम मंदिर में किये दर्शन*
*-श्रीमद भागवत कथा में शामिल हुए*
*सिवनी*- आज दिन- *शनिवार*, दिनांक *18/02/2023* को महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर सिवनी विधानसभा क्षेत्र के विधायक *श्री दिनेश राय मुनमुन*ने गुरु रत्नेश्वर धाम मंदिर मे देवाधिदेव महादेव के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। विधायक *श्री दिनेश राय मुनमुन* ने दोपहर समय विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम दिघौरी पहुंचकर महाशिवरात्रि पर्व के पावन अवसर पर गुरु रत्नेश्वर धाम मंदिर में ब्रम्हलीन जगतगुरु स्वामी *श्री स्वरूपानंद सरस्वती * महाराज द्वारा स्थापित स्फटिक शिवलिंग के दर्शन व पूजन कर आशीर्वाद लिया।
तदुपरांत विधायक *श्री दिनेश राय मुनमुन* ने ग्राम दिघौरी में विराजमान अनन्त श्री विभुषित द्वारका-शारदा पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी *श्री सदानंद सरस्वती * महाराज जी की धर्म उपदेश सभा में शामिल होकर महाराज श्री के चरणो मे नमन किया। तथा उपदेशों का श्रवण कर धर्मलाभ अर्जित किया । इसके पश्चात विधायक *श्री दिनेश राय मुनमुन* ग्राम नरेला के प्रतिष्ठित नागरिक श्री योगेश बघेल, द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा मे शामिल हुए और कथा वाचक महाराज, को नमन कर आशीर्वाद प्राप्त किया ।
मध्यप्रदेश सिवनी सी एन आई न्यूज
छब्बी लाल कमलेशिया की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.