मुंगेली 15 फरवरी 2023// कलेक्टर श्री राहुल देव ने विगत दिनों जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा की और जल जीवन मिशन के कार्यों को समय-सीमा में पूर्ण गुणवत्ता के साथ पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जो ठेकेदार अनुबंधित समय में कार्य को प्रारम्भ नहीं किये हैं, उनका अनुबंध निरस्त करें। लोक सेवा यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता ने बताया कि जल जीवन मिशन के कार्यों में तेजी लाने के लिए सहायक अभियंता, उप अभियंता एवं समस्त जिला समन्वयक का निरीक्षण दल का गठन कर उन्हें ग्रामों का आबंटन किया गया है, जो सप्ताह में ग्रामों का निरीक्षण कर जिला प्रशासन को अवगत कराएँगे। उन्होंने बताया कि ‘‘स्वच्छ जल से सुरक्षा अभियान’’ के तहत 02 अक्टूबर से 31 मार्च तक जल अभियान चलाया जा रहा है। जिसमे 7970 जल के स्रोतों का परीक्षण करना है, जिसमे 2695 पेयजल स्रोतो के सेम्पल का परीक्षण जिला जल प्रयोगशाला में किया जा चूका है। वहीं ग्राम स्तर पर 05 महिलाओ को पेयजल की गुणवत्ता की जाँच करने के प्रशिक्षित किया गया है, जिनके द्वारा एफ.टी.के. किट के माध्यम से 20 हजार 695 जल नमूनों का परीक्षण किया गया है। इस अवसर पर संबंधित विभाग के अधिकारी और जल जीवन मिशन के सदस्यगण उपस्थित थे।
सी एन आई न्यूज़ से कीर्तिमान साहू की रिपोर्ट 6260854044


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.