ग्रीन इंडिया क्लीन इंडिया का संदेश देने साइकल पर भारत भ्रमण से पहुंचे छत्तीसगढ़ -योगेश मरकाम
पिथौरा / इंसान मन में अगर चाहे तो असंभव कुछ भी नहीं है, ऐसे ही कुछ असंभव को संभव कर दिखाया है छत्तीसगढ़ धमतरी जिला लिखमा गांव के 25 वर्षीय युवक योगेश कुमार मरकाम ने। जिन्होंने हेल्थ वर्कर की नौकरी छोड़ साइकिल से भारत घूमने और लोगों को स्वच्छ एवं हरित पर्यावरण का संदेश पहुंचाने का संकल्प 1 वर्ष पूर्व लिया। आज साईकिल यात्रा के दौरान पिथौरा पहुंचे जहां युवाओं ने उनका जोरदार स्वागत किया वही पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने बताया उनका संकल्प अब पूरा होने की कगार पर है। साईकिल से भारत भ्रमण कर स्वच्छता और हरित संदेश की साइकिल यात्रा पर निकले योगेश मरकाम भारत भ्रमण कर उड़ीसा होते हुए अपने गृह छत्तीसगढ़ धमतरी एक गांव में पहुंच जाएंगे। जो उनके यात्रा का अंतिम पड़ाव है
आपको बता दें ऑल इंडिया साइकिल भ्रमण की यात्रा पर छत्तीसगढ़ के अपने गांव लिखमा से 26 मार्च 2022 को यात्रा आरंभ किया था। उसके बाद वे भारत के चारों ही दिशाओं का भ्रमण पर साइकिल यात्रा से निकले। 28 राज्यों की 18 हजार किलोमीटर की यात्रा पूरी कर आज पिथौरा पहुंचे हैं इसके बाद रायपुर राजधानी होते हुए अपने गांव धमतरी लिखमा पहुंचेंगे योगेश ने बताया कि उनकी इच्छा थी कि देश को करीब से जाकर भ्रमण कर देखो और लोगों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करें। इसलिए वे देश का तिरंगा अपने साइकिल पर लहराते हुए इस यात्रा पर निकल पड़े हैं, अब उनकी मंजिल करीब है।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.