Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Saturday, February 4, 2023

छत्तीसगढ़ कबड्डी प्रीमियर लीग में कवर्धा क्वीन्स ,दंतेवाड़ा डिवास और दबंग राजनांदगांव ने जीते अपने अपने मैच

 छत्तीसगढ़ कबड्डी प्रीमियर लीग में कवर्धा क्वीन्स ,दंतेवाड़ा डिवास और दबंग राजनांदगांव ने जीते अपने अपने मैच



रतनपुर से ताहिर अली की रिपोट


 छत्तीसगढ़ प्रो कबड्डी प्रीमियर लीग महिला वर्ग का  आयोजन स्व. सुरेंद्र कुमार जगत स्मृति में  3 से 5 फरवरी 2023 तक हरनमूड़ी में किया जा रहा   है प्रतियोगिता का  उद्धघाटन मुख्य अतिथि तानाखार विधायक मोहित केरकेट्टा ने   बजरंग बली की मूर्ति में माला पहनाकर नारियल फोड़ कर किया और स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम किया इस संबंध में जानकारी देते हुए छत्तीसगढ़ कबड्डी प्रीमियर लीग चैयरमेन हेमंत यादव (कबड्डी प्रशिक्षक) ने बताया कि प्रो कबड्डी की तर्ज पा आयोजित किया जा रहा जिसका उद्धघाटन मुकाबला दबंग राजनांदगांव विरुद सुपर सेवन स्टार मनियारी लोरमी के बीच खेला गया जिसमें दबंग राजनांदगांव ने लोरमी को 34- 14 के मुकाबले 20 अंको से हराया दूसरा मैच दंतेवाड़ा डिवास विरुद्ध  सारंगढ़ क्वीन्स के मध्य खेला गया जिसमें दंतेवाड़ा ने 32- 22 के मुकाबले 10 अंको से हराया तीसरा मैच ब्लू डॉल्फिन  ब्लॉक कबड्डी संघ कोटा विरुद्ध कवर्धा क्वीन्स के मध्य खेला गया जिसमें कवर्धा क्वीन्स ने 28-14 के मुकाबले 14 अंको से हराया यह प्रतियोगिता लीग कम नॉकआउट पद्धति से खेला जाएगा प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ से चयनित खिलाडीयो को 6 टीमो में बांटा गया है प्रतियोगिता का प्रथम पुरुष्कार 51000 रु व ट्रॉफी द्वितीय पुरुस्कार 31000 रु व ट्रॉफी तृतीय पुरुष्कार 21000 रु व ट्रॉफी व चतुर्थ पुरुष्कार 11000 रु व ट्रॉफी रखा गया है प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी को स्पोर्ट्स रेंजर सायकल दिया जाएगा बेस्ट रेडर, बेस्ट कैचर ,बेस्ट राइट कार्नर बेस्ट लेफ्ट कार्नर, बेस्ट राइट कवर,बेस्ट लेफ्ट कवर के लिए नगद पुरुष्कार राशि रखा गया है प्रतियोगिता के प्रत्येक लीग मैच व नॉकआउट मैच के मैन ऑफ द वीमेन खिलाड़ी को 500 रु दिया जाएगा टीम - ब्लू डॉल्फिन ब्लाक कबड्डी संघ कोटा खिलाड़ी- सरिता प्रजापति, भूमिका यादव, उर्वशी बेलदार, कंचन देवांगन, तारणी ठाकुर, सत्यावती, हेमलता, हिना पात्रों, मनभा कोराम कोच राजेन्द्र जगत, मैनेजर प्रदीप सिदार है टीम मालिक ब्लाक कबड्डी संघ कोटा है टीम -दंतेवाड़ा डिवास छाया चंद्रवंशी,अनिता धीवर, प्रियंका, रीना अंचल,पूजा पोर्ते,संध्या चौहान, पूर्वी यादव,नीतिमा टंडन, सुनीता पोयाम, व संगीता चंद्रवंशी है कोच भैया राम साहू व मैनेजर मंजू भगत टीम मालिक डी के साहू है टीम - दबंग राजनादगांव सब्बो मुस्कान, भुनेश्वरी, शशिकला,नम्रता पटेल,चांदनी,दिव्या, अमीरा नाग,शिंता तनीषा, शालिनी उसारे, चांदनी टीम में शामिल है कोच रोहित पटौति ,मैनेजर भारती विश्वकर्मा व टीम मालिक डी डी साहू व के के डहरिया है टीम मनियारी सेवन स्टार कबड्डी क्वीन्स लोरमी खिलाड़ी- रितु निषाद, कामिनी पुरामे, शारदा कश्यप, खगेश्वरी, पुष्पा कश्यप, कलेशिया, प्रिया, रितु पट्टा, उषा शिन्द्रम व शिमला शामिल है टीम कोच श्यामू साहू व मैनेजर रामेश्वर सिंह कवर है टीम कवर्धा क्वीन खिलाड़ी- अनामिका ,आशा, प्रियंका धुर्वे, त्रिवेणी निषाद,सुमन उर्वशा, पुष्पाजंलि साहू,सरस्वती, ट्विंकल साहू, अंजली व रंभा जायसवाल शामिल है टीम कोच -मंजुला यादव मैनेजर आशीष मिश्रा है टीम मालिक-अजीज खान व शेरदाद खान है टीम - सारंगढ़ क्वीन्स खिलाड़ी- पूनम चंद्रवंशी, कांति पटेल,त्रिवेणी कुमारी, अंजली यादव,प्रिया साहनी, सुरभि आरेख, दिलेश्वरी ,पूजा ,घमानशी साहू,व आरती खुसराम है टीम कोच- सरिता साहू मैनेजर इफरानी खान व टीम मालिक चोख लाल पटेल व सरिता सिदार है इस प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए समस्त ग्रामवासी हरनमूड़ी व छ. ग.कबड्डी संघ कोषाध्यक्ष अवध राम चन्द्राकर,अध्यक्ष जिला कबड्डी संघ बिलासपुर जीवन मिश्रा उपाध्यक्ष सौरभ राय, जिला कबड्डी संघ सचिव प्रदीप यादव,कार्यकारिणी अध्यक्ष राजेंद्र जगत (प्राचार्य),  पुन्नी राम साहू, जितेंद सराफ, शरद यादव, एन आई एस कबड्डी कोच ओमकार जायसवाल (क्रीड़ाधिकारी) , महेंद्र पटेल, राकेश देवांगन,(व्यायाम शिक्षक)  व श्यामू साहू , रजनीश कैवर्त आदि जुटे हुए हैं

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad