महाशिवरात्रि पर्व के दिन मोहला में विवाह झांकी बारात का आयोजन।
गोटा टोला रोड शिव मंदिर प्रांगण में महाशिवरात्रि के अवसर पर शंकर पार्वती विवाह झांकी व बारात निकाली जाएगी जो प्रत्येक मंदिर में घूमते हुए पुनः वापस आएगी अतः भक्तजनों से निवेदन है की शंकर पार्वती जी का विवाह का आमंत्रण स्वीकार करते हुए महाशिवरात्रि में जरूर पहुंचेंगे ऐसे आप सभी से अपेक्षा है जय भोलेनाथ की हर हर महादेव घर घर महादेव के विवाह झांकी बारात में शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाएं।
महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर मोहल्ला की पावन धरा में 20 फरवरी दिन सोमवार से शिव महापुराण कथा के आयोजन में दोपहर 12बजेकलश यात्रा मान्दरी डीजे शंकर पार्वती झांकी बैलगाड़ी से बारात निकाली जावेगी एवं शिवलिंग की झांकी के साथ यात्रा प्रारंभ की जाएगी जो नगर में भ्रमण करते हुए दशहरा मैदान पहुंचेगी समस्त प्रदर्शनीव नगर भ्रमण के उत्साह को ड्रोन कैमरा से कैद किया जावेगा जो हमेशा हमेशा के लिए यूट्यूब में देखा जा सकता हैं आइए हम सब अपने उत्साह के साथ इस कार्यक्रम में सहभागी बने साक्षी बने और अपनी तस्वीर भी देखें इतिहास के पन्नों में 20 तारीख का दिन लिखते चले । शिव शंकर भोलेनाथ की जय।
सी एन आई न्यूज मोहला से योगेन्द्र सिंगने की रिपोर्ट....
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.