थाना स0 लोहारा जिला कबीरधाम छग0दिनांक 28/03/23
अवैध शराब पर लोहारा पुलिस की प्रभावी कार्यवाही
आबकारी एक्ट के अंतर्गत की गई 06 कार्यवाही
धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के दो प्रकरण मे दो आरोपीयो के कब्जे से कुल 105 पौवा देशी प्लेन शराब 18.900 बल्क लीटर किमती 8400 रूपये एंव एक मोटर सायकल किमती 25000 रूपये कुल जुमला किमती 33,400 रूपये को किया गया जप्त
धारा 34 (1) ख आबकारी एक्ट के दो प्रकरण मे दो आरोपीयो के कब्जे से कुल 41 पौवा देशी प्लेन शराब 3280 रूपये को किया गया जप्त
आबकारी एक्ट 34(2) के दो प्रकरणो मे दो आरोपीयो को भेजा जेल
अन्य 2 आरोपीयो पर आबकारी एक्ट की अलग- अलग की गई कार्यवाही
श्रीमान पुलिस अधीक्षक डा0 लाल उमेंद सिह के मार्गदर्शन मे एंव अति0 पुलिस अधीक्षक मनिषा ठाकुर के दिशा निर्देश पर थाना प्रभारी मुकेश यादव द्वारा अपराधिक गतिविधियो पर रोक लगाने लगातार शराब जुआ रेड कार्यवाही की जा रही है इसी क्रम मे आज दिनांक 28/03/23 को मुखबीर की सुचना पर आबकारी एक्ट धारा 34(2) के अतर्गत घटना ग्राम ब्राम्हनटोला के आगे मेन रोड मंदिर के पास आरोपी 1.प्रमोद कुमार रात्रे पिता गंगाप्रसाद रात्रे उम्र 25 साल साकिन भण्डारपुर थाना स0 लोहारा के कब्जे से 65 पौवा देशी प्लेन शराब 11.7000 बल्क लीटर किमती 5200 रूपये एक मोटर सायकल क्रमांक CG07LX5420 किमती 25000 रूपये को किया गया जप्त एंव आबकारी एक्ट धारा 34(2) के अतर्गत दुसरे प्रकरण मे शांतिनगर स0 लोहारा पुल के पास 2. भगवान दास कोसले पिता फगनु कोसले उम्र 46 साल साकिन उडिया थाना स0 लोहारा के कब्जे से 40 पौवा देशी प्लेन शराब कुल बल्क लीटर 7.200 किमती 3200 रूपये को किया गया जप्त एंव आबकारी एक्ट धारा 34(1) ख के अतर्गत ईरीमकसा मोड चौक के पास आरोपी किशन रात्रे पिता राम्हु रात्रे उम्र 30 साल साकिन सबराटोला थाना स0 लोहारा के कब्जे से 21 पौवा देशी प्लेन शराब किमती 1780 रूपये को किया गया जप्त एंव आबकारी एक्ट धारा 34(1)ख के अतर्गत 4.बादल जांगडे पिता सतोष जांगडे उम्र 20 साल साकिन उडिया कला के कब्जे से 20 पौवा देशी प्लेन शराब किमती 1600 रूपये को किया गया जप्त एंव आबकारी एक्ट धारा 36(सी) के अतर्गत आरोपी पीताम्बर पिता हीरालाल गेड्रे उम्र 55 साल साकिन सबराटोला एंव शिवकुमार टण्डन पिता पंचु टण्डन उम्र 34 साल साकिन साकिन उडिया कला थाना स0 लोहारा के विरूध्द की कार्यवाही
CNI NEWS कवर्धा छत्तीसगढ़ से अनवर खान की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.