ग्राम पौड़ी शंकर में आज सप्तमी के अवसर पर माता कालरात्रि की पुजा अर्चना करने लोगों का उमड़ा जनसैलाब
बम्हनीडीह। जांजगीर-चांपा जिला के ग्राम पौड़ी शंकर में आज सप्तमी के अवसर पर माता कालरात्रि जो हमेशा अपने भक्त जनों की हर मनोकामना पूर्ण करती है , श्रद्धालुओं का पौडी शंकर ग्राम में काफी भीड़ लगा रहता है वैसे तो शुरू दिन से ही राजा ठाकुर देव मंदिर में काफी भीड़ रहता है लेकिन आज सप्तमी में लोगों की मानना है की इस दिन यदि कोई अपनी मनोकामना के लिए मंदिर जाते हैं तो अवश्य ही माता रानी पूरा करती हैं यहां श्रद्धालुओं के लिए लोग अपने यथाशक्ति अनुसार अपनी व्यवस्था अनुसार लोग खीर पूड़ी जलेबी हलवा इत्यादि यहां पर आए हुए सभी श्रद्धालुओं को सेवा की जाती है और यहां प्रसाद रूपी भंडारा व्यवस्था किया जाता है जहां लोग प्रसाद ग्रहण करते हैं और लोग यहां काफी दूर-दूर से आते हैं कई लोग अपने घर से किस दिन दंडवत अपने घर से निकलते हैं और यहां दर्शन करते हैं साथ ही साथ अपनी मनोकामना को लेकर के यहां पर आते हैं और मां उसके मनोकामनाएं पूर्ण करती हैं साथी यहां पर लोगों की श्रद्धा इतनी है कि यहां पर काफी भीड़ रहता है जहां मंदिर में 3 जवारा 641 ज्योति कलश और 81 घी ज्योति कलश मनोकामनाएं प्रज्वलित किये हैं।
सी एन आई न्यूज बम्हनीडीह जांजगीर चांपा से कमलेश कुमार की रिपोर्ट।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.