Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Saturday, March 11, 2023

ग्राम-जंगलटोला व हथरेल में सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत ग्रामवासियों एवं स्कूल के छात्र-छात्राओं को स्टेशनरी आईटम रेडियो सैट, सोलर लाईट व मेडिसिन वितरित किया गया।

 ग्राम-जंगलटोला व हथरेल में सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत ग्रामवासियों एवं स्कूल के छात्र-छात्राओं को स्टेशनरी आईटम रेडियो सैट, सोलर लाईट व मेडिसिन वितरित किया गया।



दिनांक- 11.03.2023 को 44वीं वाहिनी, भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल सामरिक मुख्यालय, मोहला, जिला- मोहला मानपुर अम्बागढ़ चौकी (छ.ग.) की बी समवाय, परवीडीह व 'ई' समवाय, भोजटोला सी०ओ०बी० के द्वारा श्री अनिल कुमार अकरणिया, कमांडेन्ट के नेतृत्व में अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र के दूरगामी आदिवासी गांव क्रमशः जंगलटोला व हथरेल में सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया।

. इस कार्यक्रम का आयोजन 44वीं वाहिनी भा०ति०सी० पुलिस बल के कमांडेट श्री अनिल कुमार अकरणिया, श्री राकेश कुमार, उप सेनानी / जी.डी., डॉ. राजीव बोनिया, एस. वी.ओ. डॉ. राघुवेन्द्रन जी. चिकित्सा अधिकारी, श्री दिनेश चन्द्र बडोला, सहायक सेनानी व निरीक्षक / जी०डी मृगेन तालुकदार (कार्यवाहक सहायक सेनानी) तथा 'बी' व 'ई' समवाय के अन्य पदाधिकारियों / कर्मियों की देख-रेख में सम्पन्न किया गया। इस अवसर पर बी समवाय परवीडिह सी. ओ.बी. के अन्तर्गत ग्राम जंगलटोला के ग्राम सरपंच श्री अशोक मांझी, ग्राम पटेल श्री वीरी सिंह मांझी, वार्ड पंच संतुबाई, स्कूल अध्यापक श्री छेरकू राम यादव व श्री सुभान सिंह नागवंशी, एवं भोजटोला सी.ओ.बी. के अन्तर्गत ग्राम हथरेल के ग्राम पटेल श्री सुखलाल तुलावी, स्कूल प्रधानाचार्य श्री अविनाश कुमार व ग्राम सरपंच श्री संतराम पुडो, एवं दोनों गांवों के अन्य गणमान्य महानुभाव भी शामिल रहे।

 सिविक एक्शन प्रोग्राम के अन्तर्गत लगाये गये कैम्प के दौरान श्री अनिल कुमार अकरणिया, सेनानी, 44वीं वाहिनी एवं अन्य अधिकारियों द्वारा ग्राम जंगलटोला व हथरेल के ग्रामवासियों, युवाओं एवं स्कूली छात्र-छात्राओं को रेडियो सैटस, स्टेशनरी आईटम, सोलर लाईट फ्री मेडिसिन आदि वितरित किया गया

सिविक एक्सन प्रोग्राम के अलावा ग्राम जंगलटोला व हथरेल में डॉ० राघुवेन्द्रन जी चिकित्सा अधिकारी, की उपस्थिति में मुफ्त चिकित्सा शिविर लगाकर दोनों गांवों के अलावा आस-पास के गांव के स्थानीय निवासियों का


ईलाज किया गया एवं मुफ्त दवाइयां वितरित की गई।


. इस अवसर पर श्री अनिल कुमार अकरणिया, कमांडेन्ट द्वारा उपस्थित ग्रामवासियों को उनकी परेशानियों के बारे में पूछा गया और साथ ही ग्रामवासियों को आश्वासन दिया गया कि भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के रहते आप सभी ग्रामीणों को हर सम्भव सहायता दी जायेगी एवं किसी भी प्रकार की परेशानी एवं असुविधा नहीं होने दी जायेगी। इसके अतिरिक्त भा.ति.सी. पुलिस बल के शिक्षा प्रतिनिधि के द्वारा कैम्प आयोजन के दौरान समस्त ग्रामवासियों / युवाओं को रोजगार के अवसर, शिक्षा, स्वच्छता तथा नागरिकों के कर्तव्य आदि के प्रति जागरूक करवाने हेतु व्याख्यान भी दिया गया।

सामरिक मुख्यालय, 44वीं वाहिनी की 'बी' व 'ई' सी०ओ०बी० द्वारा लगाये गये कैम्प के दौरान वितरित किये गये सामान प्राप्त करने पर दोनों गावों के ग्रामवासी 44वीं वाहिनी से अत्यधिक प्रभावित हुए तथा उनके द्वारा वाहिनी / बल की भूरि-भूरि प्रशंसा की गई।

ग्राम-जंगलटोला व हथरेल में सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत ग्रामवासियों एवं स्कूल के छात्र-छात्राओं को स्टेशनरी आईटम रेडियो सैट, सोलर लाईट व मेडिसिन वितरित किया गया।


दिनांक- 11.03.2023 को 44वीं वाहिनी, भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल सामरिक मुख्यालय, मोहला, जिला- मोहला मानपुर अम्बागढ़ चौकी (छ.ग.) की बी समवाय, परवीडीह व 'ई' समवाय, भोजटोला सी०ओ०बी० के द्वारा श्री अनिल कुमार अकरणिया, कमांडेन्ट के नेतृत्व में अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र के दूरगामी आदिवासी गांव क्रमशः जंगलटोला व हथरेल में सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया।


. इस कार्यक्रम का आयोजन 44वीं वाहिनी भा०ति०सी० पुलिस बल के कमांडेट श्री अनिल कुमार अकरणिया, श्री राकेश कुमार, उप सेनानी / जी.डी., डॉ. राजीव बोनिया, एस. वी.ओ. डॉ. राघुवेन्द्रन जी. चिकित्सा अधिकारी, श्री दिनेश चन्द्र बडोला, सहायक सेनानी व निरीक्षक / जी०डी मृगेन तालुकदार (कार्यवाहक सहायक सेनानी) तथा 'बी' व 'ई' समवाय के अन्य पदाधिकारियों / कर्मियों की देख-रेख में सम्पन्न किया गया। इस अवसर पर बी समवाय परवीडिह सी. ओ.बी. के अन्तर्गत ग्राम जंगलटोला के ग्राम सरपंच श्री अशोक मांझी, ग्राम पटेल श्री वीरी सिंह मांझी, वार्ड पंच संतुबाई, स्कूल अध्यापक श्री छेरकू राम यादव व श्री सुभान सिंह नागवंशी, एवं भोजटोला सी.ओ.बी. के अन्तर्गत ग्राम हथरेल के ग्राम पटेल श्री सुखलाल तुलावी, स्कूल प्रधानाचार्य श्री अविनाश कुमार व ग्राम सरपंच श्री संतराम पुडो, एवं दोनों गांवों के अन्य गणमान्य महानुभाव भी शामिल रहे।


 सिविक एक्शन प्रोग्राम के अन्तर्गत लगाये गये कैम्प के दौरान श्री अनिल कुमार अकरणिया, सेनानी, 44वीं वाहिनी एवं अन्य अधिकारियों द्वारा ग्राम जंगलटोला व हथरेल के ग्रामवासियों, युवाओं एवं स्कूली छात्र-छात्राओं को रेडियो सैटस, स्टेशनरी आईटम, सोलर लाईट फ्री मेडिसिन आदि वितरित किया गया

सिविक एक्सन प्रोग्राम के अलावा ग्राम जंगलटोला व हथरेल में डॉ० राघुवेन्द्रन जी चिकित्सा अधिकारी, की उपस्थिति में मुफ्त चिकित्सा शिविर लगाकर दोनों गांवों के अलावा आस-पास के गांव के स्थानीय निवासियों काईलाज किया गया एवं मुफ्त दवाइयां वितरित की गई।इस अवसर पर श्री अनिल कुमार अकरणिया, कमांडेन्ट द्वारा उपस्थित ग्रामवासियों को उनकी परेशानियों के बारे में पूछा गया और साथ ही ग्रामवासियों को आश्वासन दिया गया कि भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के रहते आप सभी ग्रामीणों को हर सम्भव सहायता दी जायेगी एवं किसी भी प्रकार की परेशानी एवं असुविधा नहीं होने दी जायेगी। इसके अतिरिक्त भा.ति.सी. पुलिस बल के शिक्षा प्रतिनिधि के द्वारा कैम्प आयोजन के दौरान समस्त ग्रामवासियों / युवाओं को रोजगार के अवसर, शिक्षा, स्वच्छता तथा नागरिकों के कर्तव्य आदि के प्रति जागरूक करवाने हेतु व्याख्यान भी दिया गया।

सामरिक मुख्यालय, 44वीं वाहिनी की 'बी' व 'ई' सी०ओ०बी० द्वारा लगाये गये कैम्प के दौरान वितरित किये गये सामान प्राप्त करने पर दोनों गावों के ग्रामवासी 44वीं वाहिनी से अत्यधिक प्रभावित हुए तथा उनके द्वारा वाहिनी / बल की भूरि-भूरि प्रशंसा की गई।

सी एन‌‌‌ आई न्यूज चौकी से शंशाक विश्व कर्मा की रिपोर्ट.....सी एन‌‌‌ आई न्यूज चौकी से शंशाक विश्व कर्मा की रिपोर्ट..

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad