छत्तीसगढ़ में प्रथम बार श्री जगद्गुरु शंकराचार्य के श्री मुख से होने वाली ब्रह्मवैवर्त पुराण कथा की प्रचार यात्रा प्रारंभ आज दूसरे दिवस में जुटे हजारों लोग
सी एन आई न्यूज़ से संजू महाजन
11 मार्च छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध तीर्थ श्री जामडी पाटेश्वर धाम में सदगुरुदेव श्री राज योगी बाबा जी के प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर ज्योतिष पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य श्री अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी के श्री मुख से होगी श्री ब्रह्मा वेवर्त महापुराण कथा ,,
आज संत श्री राम बालक दास जी ने सिहावा नगरी क्षेत्र के बेलरगांव,नगरी,छिपली,सिंगपुर,मगरलोड एवं छत्तीसगढ़ के प्रयाग राजिम नवापारा व पटेवा,ठेढा और कुल्हाड़ी में बैठक लेकर इस कथा का प्रचार किया एवं सर्व समाज एवं सभी संस्थाओं के जनप्रतिनिधियों को 7 से 13 अप्रैल श्री जामडी पाटेश्वर धाम आने का निमंत्रण दिया साथ ही इस कथा में यजमान बनने के लिए भी सब का आवाहन किया ,,यात्रा में बेलरगांव में साहू समाज देवांगन समाज ने ,, नगरी में जैन समाज और सर्व समाज के लोगों ने ,, सिंगपुर में आदिवासी समाज के एवं मगरलोड में बजरंग दल और विहिप कार्यकर्ताओं ने राजीम नवापारा में राजीम सेवा समिति समेत कई सामाजिक प्रतिनिधियों ने व पटेवा, ठेढा, कुल्हाड़ी में ग्रामवासी भाइयों बहनों और समस्त हिंदू युवकों ने संत श्री राम बालक दास जी का स्वागत किया बैठक में हिस्सा लिया श्री राम बालक दास जी ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि उनकी यह धर्म संपर्क यात्रा 20 अप्रैल तक चलेगी जिसमें वह छत्तीसगढ़ के लगभग 30 जिला प्रखंड तक पहुंच कर इस विराट आयोजन का प्रचार कर लोगों को जोड़ेंगे
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.