डोंगरगाँव विधानसभा ग्राम आसरा व अड़ाम में शक्ति ग्राम संगठन द्वारा एक दिवसीय अधिवेशन व आम सभा का आयोजन रखा गया।
कार्यक्रम मुख्यातिथि श्रीमति विभा साहू महासचिव छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्षता श्रीमती सुखमा कुंजाम जनपद सदस्य डोंगरगाँव विशिष्ठ अतिथि के रूप में ग्राम के सरपंच अहिल्याबाई पंचारी एवं उपसरपंच श्रीमती गीता वैष्णव जी थे। सर्वप्रथम छत्तीसगढ़ महतारी एवं माता सरस्वती के तैलचित्र पर तिलक वंदन कर माल्यार्पण किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ राज्य गान से किया गया इस अवसर पर नन्हीं बालिकाओं एवं पदाधिकारियों ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। बच्चों की प्रस्तुति से ख़ुश होकर अतिथियों ने पुरस्कार प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया। ग्राम संगठन के पदाधिकारियों द्वारा अतिथियों का सम्मान तिलक व शॉल श्रीफल भेंट कर किया गया। इस अवसर पर विभा साहू ने पदाधिकारियों एवं बिहान के समस्त सम बयान के समस्त समूह के वाहनों को वार्षिक अधिवेशन व आमसभा की बधाई देते हुए कहा कि राज्य के बिहान योजना की शुरुआत लगभग आठ वर्ष पूर्व हुई है लेकिन ग्रामीण स्तर पर महिला समूह का यह अधिवेशन व आम सभा पहली बार हो रहा है जिसमें बिहान की समस्त महिला समूह की बहनें एक जगह एकत्रित होकर कार्यक्रम का आनंद उठा रही है ।श्रीमती विभा साहू ने कहा डोंगरगाँव ब्लॉक में सबसे बड़ा गाँव आसरा है यहाँ पर सबसे अधिक हमारी बहने समूह के माध्यम से बिहान में जुड़ी है और राज्य आजीवका मिशन के तहत विभिन्न कार्य कर रही है। श्रीमती साहू ने आगे कहा छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी चाहते हैं कि ग्रामों में रहने वाली हमारी महिला बहनें समूह के माध्यम से बिहान से जुड़े। व राज्य आजीविका मिशन के तहत उपलब्ध हो रहे ऋण का लाभ उठाते हुए स्वरोजगार करें। आर्थिक रूप से सुदृढ़ होकर अपने परिवार का पालन पोषण करें व ख़ुशहाल जीवन व्यतीत करें। श्रीमती साहू ने आगे कहा छत्तीसगढ़ में बिहान का यह स्वरूप मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी की देन है। ग्रामीण इलाक़े की महिलाएँ स्वयं का रोजगार कर अगरबत्ती, मध्यान भोजन,स्वच्छता , सोसायटी, अचार, पापड़, दोना पत्तल, आटा चक्की, गौठान में खाद बनाना जैसे अनेक कार्य कर आर्थिक रूप से मज़बूत हो रही है ।छत्तीसगढ़ की राज्य आजीवका मिशन भारत की राष्ट्रीय आजीविका मिशन को भी पीछे छोड़ चुकी है ।
संगठन की शक्ति से कोई भी अनभिज्ञ नहीं कहते हुए श्रीमती साहू ने पद्मना बम्लेश्वरी बंजारी माता- मध्यान भोजन,पद्मा इंद्रा आदर्श-मध्याह्न भोजन, पद्मा गंगा मईया-सोसायटी, पद्मा सुरसरिता-मध्यान्ह भोजन जय माँ संतोषी- स्वच्छता हितग्राही, जय माँ भवानी-स्वच्छता प्रेरित एकता स्वयं सहायता समूह- ब्रॉड ठान वर्मी कम्पोस्ट, स्वयं सहायता समूह के पदाधिकारियों पीआरपी टिकेश्वरी चंद्रवंशी, बीडीएसपी भौमिकी लाटिया, एफएल सीआरपी नेम बाई यादव , अध्यक्ष हेमलता साहू , वीवो सहायिका राधिका विस्वकर्मा, सचिव ममता कंवर, रानी पारधी,कोषाध्यक्ष कामिनी साहू, कमलेश्वरी साहू, वीओ सहायिका एवं सक्रिय महिला किरण मानिकपुरी , पशु सखी दीपमाला साहू , कृषि मित्र झमित विश्वकर्मा, का शॉल श्रीफल व प्रतिक चिन्ह भेंट कर सम्मान किया। सभा को सुखमा कुंजम, अहिल्याबाई पंचारी ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन भूपेन्द्र साहू ने किया। इस अवसर पूर्व सरपंच राजाराम पंचारी, पंचगण एवं समस्त ग्रामवासी व महिला समूह उपस्थित थे।
सी एन आई न्यूज़ डोंगरगांव से संतोष सहारे की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.