ग्रामीणों का आरोप: गांव में मुनादी तक नहीं कराई गई और नियुक्ति आदेश जारी कर दिया गया
नियम विरुद्ध पटेल की नियुक्ति से ग्रामीण नाराज
खैरागढ़. सर्रागोंदी में गुपचुप तरीके से ग्राम पटेल की नियुक्ति के विरोध में शिकायत दर्ज कराने के बाद ग्राम पटेल की नियुक्ति को आगे बढ़ाने, विधिवत नियुक्ति करने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने कलेक्टर कार्यालय पहुंच अपर कलेक्टर सुनील शर्मा को ज्ञापन सौंपा।
सरपंच कमला बाई, उपसरपंच माधव साहू, विनोद, वर्षा बेरवंशी, शंकर साहू, पुष्पाबाई, गोरी बाई, लक्ष्मीनाथ साहू, अनूषा सहित पंचों और ग्रामीणों ने बताया कि सर्रागोंदी में ग्राम पटेल की नियुक्ति के दौरान कोटवार द्वारा इसकी मुनादी नहीं करवाई गई।
गुपचुप तरीके से एक ही व्यक्ति का आवेदन लेकर नियुक्ति की तैयारी थी लेकिन समय पर ग्रामीणों को इसकी जानकारी होने के बाद शिकायत नायब तहसीलदार मनीषा देवांगन से गई थी। ईश्तहार का प्रकाशन गुपचुप तरीके से किया गया। भनक तक नहीं लगने दिया। गुपचुप तरीके से ही पांच लोगों के हस्ताक्षर करवा लिए। जबकि ग्राम पटेल के लिए कई लोग दावेदार हैं। अपर कलेक्टर सुनील शर्मा ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि ग्राम पटेल की नियुक्ति विधि सम्मत तरीके से आम लोगों के बीच में नियमों का पालन कर करवाई जाएगी। एसडीएम को निर्देश भी दिए
नियमानुसार होगी ग्राम पटेल की नियुक्ति
ग्रामीणों ने एसडीएम प्रक ाश सिंह राजपूत से मुलाकात कर कार्रवाई की मांग दोहराई। एसडीएम ने किया कि नियुक्ति नियमानुसार ही होगी। पहले केवल आवेदन लिए गए हैं। आवेदन जमा करने इसके लिए समय आगे बढ़ाया जाएगा जो भी विधिसम्मत कार्रवाई होगी उसके आधार पर ही ग्राम पटेल की निर्विवाद नियुक्ति की जाएगी। एसडीएम राजपूत ने इस दौरान ग्रामीणों के बयान भी दर्ज कराए और कहा कि ग्राम पटेल की नियुक्ति में पात्र आवेदकों से आवेदन मंगाकर प्रक्रिया का पूरा पालन किया जाएगा।
सीएनआई न्यूज़ खैरागढ़ से सोमेश कुमार की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.