भारतीय जनता पार्टी रतनपुर मंडल सँयुक्त बैठक का आयोजन शक्तिकेंद्र भेडी मुड़ा मे हुआ संपन्न
रतनपुर के ताहिर अली की रिपोर्ट
रतनपुर......भारतीय जनता पार्टी मंड़ल रतनपुर शक्तिकेंद्र भेडीमुड़ा बूथ सशक्तिकरण अभियान व मा,महामहिम राष्ट्रपति के अभिभाषण शक्तिकेंद्र भेडी मुड़ा रतनपुर अंतर्गत बुथ क्रमांक 257,258,259,260,261,के सँयुक्त बैठक का आयोजन किया गया।जिसमें मुख्य वक्ता मंड़ल महामंत्री रोहिणी बैसवाड़े प्रभारी शक्तिकेंद्र भेडीमुड़ा के द्वारा राष्ट्रपति के अभिभाषण पढ़ कर सुनाया गया।एवं बुथ सशक्तिकरण के बारे में चर्चा परिचर्चा किया गया।और विस्तारक को प्रत्येक बुथ स्तर पर बुथ सशक्तिकरण कार्य को प्रगतिशील प्रदान करने हेतु उत्तरदायित्व पुस्तिका दिया गया इस अवसर पर शक्तिकेंद्र भेडी मुड़ा संयोजक अनिल यादव, सह संयोजक ज्वाला कौशिक ,पवन पाठक,आई टी सेल प्रभारी, दिनेश प्रभाकर,जिला कार्यसमिति सदस्य अ.ज.मो.पार्षद प्रेमांशु तिवारी,बुथ विस्तारक,शत्रुहन सूर्या बुथ अध्यक्ष,प्रहलाद कश्यप आदि कार्यकर्ता गण उपस्थित थे
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.