कोटा विधानसभा के भारतीय जनता पार्टी के युवानेता जीवन मिश्रा ने की आम जनता को प्रधानमंत्री मोदी की मन की बात सुनने आम लोगो से की अपील
बिलासपुर से सुरेंद्र मिश्रा
बिलासपुर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश के प्रथम प्रधानमंत्री है जो देश के जनता से मन की बात कार्यक्रम के माध्यम से सीधा संवाद कर रहे है,जो प्रत्येक माह के अंतिम रविवार को देशवाशियों को सुनने मिलता है,मन की बात कार्यक्रम आज देश का राष्ट्रीय कार्यक्रम बन गया है भारतीय सस्कृति के ध्वज वाहक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मन की बात आज जनता और प्रधान सेवक के बीच संवाद का प्रमुख माध्यम बन गया है।मन की बात देश में स्वर्णिम इतिहास रचते हुए 100 वाँ संस्करण संपूर्ण देशवाशियों के लिये गौरवशाली पल है।मन की बात के 100वाँ संस्करण का सीधा प्रसारण अपने अपने बूथ में कमसे कम 100 की संखिया में सुनकर माननीय प्रधानमंत्री का कार्यक्रम को गौरवमय बनाये मन की बात का 100वे संस्करण का साक्षी बनने *मैं बूथ क्रमांक - 216 नगचुईं* *दिनांक- 30/04/2023 दिन रविवार* *समय- 11:00* सामुदायिक भवन दैहानपारा करगीकला मंडल कोटा विधानसभा में ग्रामवासियों व मित्रोंजनो के साथ सुनने का गौरवप्राप्त होगा तो आप भी अपने बूथ में ज़रूर सुने |


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.