Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Thursday, April 6, 2023

डोंगरगाँव ग्राम संगठन तिरंगा द्वारा एक दिवसीय अधिवेशन व आम सभा का आयोजन।

 डोंगरगाँव ग्राम संगठन तिरंगा द्वारा एक दिवसीय अधिवेशन व आम सभा का आयोजन।



 डोंगरगाँव स्थित ग्राम बनभेड़ी में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ राज्य गान से किया गया।  कार्यक्रम का शुभारंभ छत्तीसगढ़ महतारी एवं माँ सरस्वती के तैलचित्र पर तिलक लगाकर माल्यार्पण किया गया ।इस अवसर पर कार्यक्रम की मुख्यातिथि श्रीमति विभा साहू महासचिव छत्तीसगढ़ प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी, अध्यक्षता मनीष साहू जनपद सदस्य डोंगरगाँव, विशिष्ठ अतिथि के रूप में समाजसेविका जयश्री साहू, सरपंच कृपा साहू, नंदकुमार साहू, पुरषोत्तम चंद्रवंशी, ईश्वर साहू ने किया। अतिथियों का सम्मान आयोजकों द्वारा शॉल व श्रीफल भेंटकर किया गया । कार्यक्रम में गाँव की नन्हीं बालिकाओं ने रंगा- रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति कर जनमानस का मन मोह लिया। बालिकाओं की प्रस्तुति से ख़ुश होकर अतिथियों ने पुरस्कार प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर 

श्रीमती विभा साहू ने तिरंगा ग्राम संगठन की बहन समूह की बहनों को आमसभा व अधिवेशन की बधाई देते हुए कहा बिहान एक सशक्त माध्यम है महिलाओं के सशक्तिकरण का। जहाँ कल महिलाएँ घर से निकलने में संकोच करती थी वहीं आज बिहान के माध्यम से समूह बनाकर महिलाएँ रोज़गार चला रही है व अपनी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ कर रही हैं । श्रीमती साहू ने आगे कहा पंचायतों में पचास प्रतिशत महिला आरक्षण के चलते आज महिलाएँ हर क्षेत्र में आगे हैं। वहीं छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार महिलाओं को सशक्त बनाने बिहान के माध्यम से कम ब्याज पर ऋण उपलब्ध कराकर उन्हें रोज़गार मुहैया करा रही है। श्रीमती साहू ने आगे कहा छत्तीसगढ़ की राज्य आजीविका मीशन राष्ट्रीय आजीविका मिशन को भी पीछे छोड़ चुकी है यह सिर्फ़ भूपेश बघेल के कारण ही हैं जिन्होंने ग्रामीण स्तर पर रहने वाली महिलाओं को आगे बढ़ाने व सशक्त बनाने इस योजना को गाँव-गाँव में आम सभा व अधिवेशन कर महिलाओं को जागरूक कर रही है। श्रीमती साहू ने कहा आज का यह अधिवेशन आपके लिए हैं आप आज वर्ष भर किए गए कार्यों का लेखा जोखा सरकार ने आपको कितना ऋण उपलब्ध कराया आपने कितना ऋण लिया इन सभी जानकारीयों के लिए आज यह अधिवेशन का आयोजन किया गया है । इस अवसर पर श्रीमती साहू ने जय माँ शीतला- स्वच्छता हितग्राही, जय माँ अम्बे -गौठान वर्मी कम्पोस्ट,  स्वयं सहायता समूह के पदाधिकारियों आरबीके व वीओ सहायिका लक्ष्मी साहू, एफएल सीआरपी खेमीन साहू , अध्यक्ष मोहिनी कंवर, सचिव व 

कृषि मित्र सुमित्रा साहू का शॉल श्रीफल व प्रतिक चिन्ह भेंट कर सम्मान किया। अध्यक्षता कर रहे जनपद सदस्य मनीष साहू ने कहा बिहान योजना की शुरुआत लगभग आठ वर्ष पूर्व हुई है  लेकिन ग्रामीण स्तर पर महिला समूह का यह अधिवेशन व  आम सभा पहली बार हो रहा है जिसमें बिहान की समस्त महिला समूह की बहनें एक जगह एकत्रित होकर कार्यक्रम का आनंद उठा रही है ।समाजसेविका  जयश्री साहू ने कहा महिलाएँ स्वयं का रोजगार कर अगरबत्ती, मध्यान भोजन,स्वच्छता , सोसायटी, अचार, पापड़, दोना पत्तल, आटा चक्की, गौठान में खाद बनाना जैसे अनेक कार्य कर आर्थिक रूप से मज़बूत हो रही है। सररंच

कृपाराम साहू ने कहा हमारी बहने समूह के माध्यम से बिहान में जुड़ी है और राज्य आजीवका मिशन के तहत विभिन्न कार्य कर रही हैं। सभा को नंदकुमार साहू, पुरषोत्तम चंद्रवंशी ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन ओमप्रकाश साहू ने किया। इस अवसर राकेश साहू, ईश्वर साहू, ज़हर वर्मा, छगन चंद्रवंशी, सरपंच कृपा साहू, पंचगण एवं समस्त ग्रामवासी व महिला समूह उपस्थित थे।


सी एन आई न्यूज़ डोंगरगांव से संतोष सहारे की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad