CGBSE Resul
अघरिया समाज की बेटी ने कक्षा 10वी मेरिट में बनाई जगह ,
महासमुंद। प्रयास आवासीय विद्यालय गुड़ियारी रायपुर में अध्ययनरत ग्राम कसही बाहरा निवासी चांदनी पटेल पिता श्री राम नाथ पटेल /श्रीमती जमुना पटेल की सुपुत्री ने दसवीं बोर्ड की परीक्षा में टॉप टेन में प्रदेश में नवम स्थान (582/600) 97% बनाया है.
बेटी की इस सफलता के बाद परिवार और रिश्तेदारों में खुशी की लहर है. कु. चांदनी पटेल ने बताया की वह रोजाना 10 घंटा पढ़ाई करती थी।
भविष्य में बायो विषय की पढ़ाई कर डॉक्टर बन समाज की सेवा करना चाहती है।
प्रयास आवासीय विद्यालय गुड़ियारी रायपुर में अध्ययनरत
चांदनी पटेल को उनकी सफलता के लिए अखिल भारतीय अघरिया समाज के केंद्रीय कोषाध्यक्ष श्री द्वारिका पटेल,क्षेत्रीय अध्यक्ष श्री मनोहर पटेल पिथोरा, केंद्रीय प्रतिनिधि श्री त्रिलोकी नाथ पटेल,क्षेत्रीय सचिव श्री लोक नाथ पटेल, रघुनंदन पटेल आँचलिक संगठन सचिव ,परिक्षेत्र अध्यक्ष श्री हरीशंकर पटेल,ग्राम प्रमुख श्री यशवंत पटेल एवम श्री निरंजन पटेल, वरिष्ठ नागरिक श्री धनी राम पटेल, श्री खिलावन पटेल ( सहायक प्राध्यापक ) मुकेश पटेल ( सहायक प्राध्यापक ) श्री खगेश्वर पटेल (व्याख्याता ), श्री श्री प्रेम लाल चौधरी ( व्याख्याता ), श्री रेशम पटेल ( शिक्षक ), श्री थानू पटेल एवम सामाजिक बंधुओं ने उनके निवास पर जाकर बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.