18.36 करोड़ रुपए की लागत से बन रही रतनपुर शहर के बीच 8 किलोमीटर सड़क, चढ़ा भ्रष्टाचार का भेंट
रतनपुर से ताहिर अली की रिपोर्ट
रतनपुर खंडोबा मंदिर से लेकर सांधीपारा तक हो रहे 8 किलोमीटर सड़क निर्माण में गुणवत्ता के हिसाब से काम नहीं किया जा रहा है सड़क मे निर्माण कार्य चल रहा है लेकिन जहां पर सड़क बना दी गई है वहां पर की हालत दो रोज के मौसम खराब होने से हुए बारिश में पता चल गया है कि इस सड़क की मजबूती क्या होगी रतनपुर शहर के अंदर वाली सड़क को सही तरीके से ना ही गड्ढा किया गया है
और ना ही फीलिंग किया जा रहा है फीलिंग किया भी है तो उसमें मुरूम की जगह मिट्टी डाल दिया गया है और ऊपर से कंक्रीट कर दिया गया है जो पूरी तरीके से खराब मटेरियल की वजह से दबते जा रहा है बगल से नाली का निर्माण वह भी सड़क और नाली के लिए लेबलिंग नहीं है जिसकी वजह से सड़क निर्माण पर सवालिया निशान उठ रहा है बेतरतीब तरीके से बनाए गए सड़क निर्माण में जिम्मेदार अधिकारी और ना हीं
इंजीनियर,, कोई भी मौजूद नहीं रहता,, 18.36 करोड़ की लागत से बनने वाली सड़क मे कार्यों को देख कर लगता है कि एक ही बरसात में सड़क खराब हो जाएगी इस पर समय रहते अगर ध्यान नहीं दिया गया तो ठेकेदार लीपापोती कर सड़क निर्माण कार्य को अंजाम देकर चला जाएगा और शहर वासियों को खराब सड़कों पर चलना मजबूरी हो जाएगी,,इस ओर नगर के जनप्रतिनिधियों को भी ध्यान देना चाहिए जिससे एक अच्छी सड़क का निर्माण हो सके और रतनपुर आने वाले को सर्व सुविधा युक्त सड़क मिल सके




















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.