मोहला
मुख्य मंत्री छत्तीसगढ़ शासन को सौपा ज्ञापन ग्रामीण आदिवासियों के प्रमुख मांगों को लेकर निकाली
मानपुर में रैली निकालकर तहसील दार को सौपा ज्ञापन ।बस स्टेण्ड मानपुर में ज्ञापन देकर साप्ताहिक बाजार. में बैठक कर विभिन्न प्रमुख मांगो लेकर चर्चा की गयी समाज प्रमुख सूरजु टेकाम, गोविन्द शाह बालको, मानसाय अधिक संख्या में आदिवासी ग्रामीण उपस्थित हुए
उपरोक्त विषयान्तर्गत लेख है कि हम सुदूर वनांचल अनुसूचित क्षेत्रों में निवास करने वाले लोग जिनके जीवन का अहम हिस्सा वनोपज होता है, जिसमे प्रमुख रूप से तेंदूपत्ता है। जिसके मूल्य में विगत चार वर्षों से कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है और ना ही बोनस का वितरण किया जा रहा है। इस लिए हम अपने कुछ मांगों को पूरा करने का आग्रह करते हैं कि 1) केंद्रीय पेशा कानून के अनुरूप ही राज्य का ऐसा नियम बनाने हेतु 2022 के नियम में आवश्यक संसोधन तत्काल किया
जाय । 2)- कांग्रेस सरकार के घोषणा पत्र अनुरूप जेलों में बंद निर्दोष आदिवासियों की निशर्त रिहाई की बात की गई थी जिसमे आज 5 साल पूर्ण होने जा रहा है पर सरकार द्वरा कोई ठोस पहल नही की गई तत्काल रिहाई कराई जाय ।
3)-ताड़मेटला एडसमेटा सारकेगुड़ा के नरसंहार की न्यायिक जांच की रिपोर्ट अनुसार तत्काल कार्यवाही हो ।
4) बस्तर इलाके में हो रहे ड्रोन से निगरानी और हवाई हमले बंद हो ।
5)-केंद्रीय वन संरक्षण कानून 20212 एवं नवीन खनन पॉलिसी को छत्तीसगढ़ में लागू ना करते हुए रद्द किया जाय।
2022 6)- तेन्दूपत्ता संग्रहण कार्य के मूल्य में कम से कम 200 रुपये की वृद्धि करते हुए 600 रुपये सैकड़ा किया जाय।
7)- विगत 4 वर्षों से तेंदूपत्ता के बोनस का वितरण नही हुआ है इस लिए तत्काल बोनस की घोषणा की जाय ।
8)-वन विभाग के कैम्पा मद के अंतर्गत विभिन्न गांवों के कम्पार्टमेन्ट में बांध का निर्माण बिना ग्राम सभा के अनुमति केमनमाने ढंग से चल रहा है, जिसे तत्काल रोक लगाई जाय और सामाजिक अंकेक्षण करवाया जाय।
9) - वनाधिकार मान्यता कानून 2005 के तहत वितरित व्यक्तिगत अधिकार पत्रों की जांच करवाई जाय तथा वनों में कब्जा कर अवैध पट्टे की नीयत से कटाई करने वालों के ऊपर ठोस कार्यवाही हो।
10)- तेंदूपत्ता संग्रहण की राशि के वितरण के समय बैंकों में बहुत ज्यादा भीड़ हो जाती है, जिससे हम ग्रामीणों को बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ जाता है, अतः पंचायत स्तर में वैकल्पिक वयवस्था किया जाय। अतः उपरोक्त मांगो पर तत्काल गंभीरता से विचार करते हुए अमल में लाया जाय ।
प्रेस विज्ञप्ति के लिये यह जानकारीअध्यक्षगोविंदशहसर्व आदिवासी समाज ब्लाक इकाई मानपुरउपाध्यक्षसर्व आदिवासी समाज छ. ग.शुभ सर्व आसमा ने दी है।
मोहला से योगेन्द्र सिंगने की रिपोर्ट


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.