_सीआर पी एफ 228 वीहिनी ने ग्रामिणो में बदलाव की किरण।_
आज दिनाक 10/05/2023 को जिला सुकमा मुरलीगुड़ा गांव में तैनात ए/228 बटालियन सी आर पी एफ द्वारा सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया ।इस सिविक एक्शन प्रोग्राम में आयऐ गांव के लोगो को सरकारी योजनाओ एवम महिला एवम पुरुष को लूंगी,सदी,सोलर, लैंप,पानी के फ़िल्टर तथा ज्वार,मक्का बरबटी एवम करेला बीज आदि वितरित किए गए है।
यहां आयोजन श्री असित कुमार चौधरी कम्माडेंट 228बटालियन सी आर पी एफ के द्वारा मार्गदर्शन में किया गया 228 के उपकम्मदेड श्री अजीत कुमार सहायक के उप कम्मडेंट श्री अनिल कुमार नायक (कंपनी कमंदर) ,सहायक कम्मदेंड श्री आशुतोष अवस्थी ,गांव के सरपंच पंचायत ,सचिव वार्ड सदस्य तथा गांव के 150 ग्रामीणों मौजूद थे। इस कार्यक्रम का सांचा योजनाओ के फायदे के विषय में अवगत कराना तथा भविष्य में इसी प्रकार की जरूरतों के साथ साथ समन्वय वा सायोंगा देना है।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.