डोंगरगांव विधानसभा ग्राम मुंदगांव में एक दिवसीय रात्रिकालीन कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 6.5. 2023 दिन शनिवार को
डोंगरगांव क्षेत्र ग्राम मुंदगांव में एक दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया है जिसमें आप सभी को सादर आमंत्रित है एवं युवाओं को कबड्डी खेल का आनंद एवं युवा उत्सव में उमंग भरने के लिए कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन क्षेत्र में रखा गया है एवं समस्त खिलाड़ी बंधुओं आप सभी को अत्यंत हर्ष के साथ आमंत्रित कर रहे हैं कि पिछले वर्ष भक्ति इस वर्ष भी ग्राम मुंदगांव में दिन शनिवार को एक दिवसीय रात्रिकालीन कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया है आप सभी अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर कार्यक्रम में प्रतिभागी बने एवं नियमानुसार प्रवेश शुल्क 251 प्रथम पुरस्कार 7001 बजरंग युवा संगठन ग्राम मुंदगांव द्वितीय पुरस्कार 5001 जीवन कतलाम सेवती अंतराम सरपंच ग्राम मुंदगांव तृतीय पुरस्कार 3001 पन्नालाल साहू उपसरपंच ग्राम मुंदगांव चतुर्थ पुरस्कार 1001 राकेश साहू तुमड़बोड कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजक अध्यक्ष प्रहलाद सिन्हा उपाध्यक्ष मोहन साहू कप्तान सूरज वर्मा
आयोजक बजरंग युवा संगठन ग्राम मुंदगांव एवं समस्त ग्राम वासी के तत्वधान में। संपर्क सूत्र श्री साईंराम मोबाइल तुमडीबोड.9926386396 अतुल कुमार देवांगन 9131356590 अधिक जानकारी के लिए इस नंबर पर संपर्क किया जा सकता है।
सी एन आई न्यूज़ डोंगरगांव से संतोष सहारे की रिपोर्ट


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.