मल्टीटैलेंट कार्यशाला में पहुंचे छत्तीसगढ़ी कोरियोग्राफर
गर्मी की छुट्टी में बच्चों के लिए प्रशिक्षण शिविर का आयोजन सराहनीय
पिथौरा/ संस्कार शिक्षण संस्थान व पत्रकार संगठन पिथौरा द्वारा आयोजित जिला स्तरीय मल्टीटैलेंट कार्यशाला में बेटियों के लिए लिए निशुल्क डांस अन्य विविध कौशल विकास प्रशिक्षण शिविर आयोजन 40 दिन तक किया जा रहा है जिसके डांस प्रशिक्षण में छत्तीसगढ़ कोरियोग्राफर बच्चों को छत्तीसगढ़ी गाने के डांस की विभिन्न कलाओं का प्रशिक्षण देने पहुंचे ,जिले के बेटियों के लिए आयोजित निशुल्क डांस प्रशिक्षण में कोरियोग्राफर द्वारा डांस की विभिन्न कलाओं का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
आयोजक संस्कार शिक्षण संस्थान के संचालक श्रीमती सीमा गौरव चंद्राकर ने बताया समय-समय पर संस्थान द्वारा महिलाओं तथा बच्चों के विकास के लिए आयोजित किए गए कार्यक्रमों से महिलाओं व बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ा है। गर्मी की छुट्टी में बच्चों के लिए प्रशिक्षण शिविर का आयोजन भी सराहनीय है। गर्मी के दिनों में बच्चे घर में ही रहते हैं, ऐसे में निशुल्क डांस क्लास में उन्हें काफी कुछ सीखने को मिल रहा है डांस क्लास के चलते बच्चों का रुझान भी डांस के प्रति बढ़ा है और बच्चों ने बढ़ चढ़कर निशुल्क प्रशिक्षण में भाग ले रहे हैं उक्त आयोजन में मुख्य रूप से कोरियोग्राफर मल्टीटैलेंट कार्यशाला के डांस सिखाने वाले टीचर कोरियोग्राफर रुपेश नायक, लोमेश साहू सहित पवन मानिकपुरी, हिना मानिकपुरी छत्तीसगढ़ी एल्बम कलाकार एवं एक्टर रायपुर, खिलावन निषाद कोरियोग्राफर पांडुका गरियाबंद, टेमन साहू कोरियोग्राफर महासमुंद, जीवन साहू इंस्टाग्राम स्टार झलप मुख्य रूप से उपस्थित थे ,आयोजक के द्वारा उपस्थित छत्तीसगढ़ी कोरियोग्राफर की टीम को स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया उक्त आयोजन को सफल बनाने के लिए मल्टीटैलेंट कार्यशाला की संचालिका श्रीमती सीमा गौरव चंद्राकर, पत्रकार संतोष गुप्ता ,रमेश श्रीवास्तव, कीर्ति पांडे, राजा बाबू उपाध्याय का विशेष योगदान रहा ,कार्यक्रम का सफल संचालन साहित्यकार संतोष गुप्ता आभार पत्रकार गौरव चंद्राकर द्वारा किया गया



















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.