एक अज्ञात महिला का शव बेहराखार डैम में मिला है।
कबीरधाम जिले के थाना रेंगाखार क्षेत्र में स्थित बहेराखार डेम में एक अज्ञात महिला का शव बेहराखार डैम में मिला है। जिसका उम्र लगभग 25 से 35 वर्ष के आसपास है। हाइट 5 फिट 03 इंच है, तथा गुलाबी रंग की साड़ी व ब्लाउज़- काला, लाल,पीले रंग का लायनिग बना हुआ पहने हुए थी, एवं आरेंज कलर का पेटिकोट,व गुलाबी रंग का चप्पल पुलिस टीम को मिला है। उक्त शव के बायें हाथ के कलाई के ऊपर गोदना का निशान है। आप सभी कबीरधाम जिले के सम्माननीय जनों से अपील है। कि उक्त महिला के विषय में किसी भी प्रकार की जानकारी होने पर तत्काल थाना प्रभारी रेंगाखार निरीक्षक श्री दुर्गेश रावटे मोबाइल नंबर-9479192413 पर संपर्क कर आवश्यक जानकारी प्रदान करने कि कृपा करें।
CNI NEWS कवर्धा छत्तीसगढ़ से अनवर खान की रिपोर्ट


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.