डोंगरगांव विधानसभा ग्राम पंचायत पिंनकापार सरपंच के द्वारा किया जा रहा है अनदेखा साफ सफाई बेहाल ग्राम पंचायत दर्राबांधा बेहाल ढारा सरपंच के द्वारा तालाब से करवाया जा रहा है मुरूम चोरी
डोंगरगांव विधानसभा के क्षेत्र डोंगरगढ़ ब्लॉक अंतर्गत आने वाले क्षेत्र ग्राम पिंनकापार मैं सरपंच के द्वारा अनदेखा कार्य किए जाने का मामला सामने आया जहां अभी हाल में ही लगातार 3 4दिनों से बारिश हो रही है जिसमें पंचायत में सरपंच का अता पता नहीं है लेकिन ग्रामीण जन को हो रही है दिक्कत जहां एक प्रकार की नली मैं पूरी तरह कीचड़ को सफाई सरपंच के द्वारा नहीं कराया जा रहा है खाली आश्वासन दिया जा रहा है कि सचिव हड़ताल पर है इसलिए कामकाज नहीं हो पा रहा है लेकिन बात यहां तक की खत्म नहीं होती आखिर गांव का विकास सरपंच करेगा यह सचिव करेगा लेकिन सरपंचों के द्वारा अभी ऐसे कई गांव है जहां पर साफ सफाई के नाम पर खाली लीपापोती कर देते हैं अभी हाल में ही तीन से चार रोज पानी गिरने के बाद ग्रामीण क्षेत्र में पता चला है कि जहां नाली एवं कई जगह विभिन्न प्रकार की कार्य करना है लेकिन अभी तक कार्य पूरा नहीं हो पाया है सरपंच अपने में मस्त है एवं सचिवों के द्वारा हड़ताल पर बैठने पर ग्रामीणों को दिक्कत का सामना करना पढ़ रहा है लेकिन ग्राम वासियों को छोटा छोटा काम कराने के लिए इधर-उधर भटकने पर मजबूर होना पड़ रहा है लेकिन अभी तक पंचायतों के सचिव द्वारा हड़ताल पर बैठे हैं लगभग 2 महीना बीत जाने के बाद पंचायत सचिव का हड़ताल अभी तक खतम नहीं हो हो पाया है आखिर ग्राम पंचायत सचिव के हड़ताल से ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है एक तरफ जहां पंचायत का काम पूरी तरह बंद हो चुकी है लेकिन कई जगह मनमानी से कार्य हो रही है ऐसे ही एक मामला डोंगरगढ़ ब्लॉक ग्राम पंचायत ढारा सरपंच के द्वारा तालाब से अवैध मुरूम खनन कार्य कराया जा रहा था सरपंच से बात करने पर सरपंच के द्वारा कहा गया कि अभी सभी तलाब का मुरूम निकालना है और उसे गांव में डालना है और सरपंच के द्वारा कहां गया कि ग्राम पंचायत में प्रस्ताव करके तलाब का मुरूम निकाल रहे हैं झूठा आश्वासन सरपंच के द्वारा किया गया लेकिन सरपंच से और संपर्क करने की कोशिश किया गया लेकिन सरपंच के द्वारा कॉल रिसीव नहीं किया गया आखिर सरपंच के द्वारा मनमर्जी से कार्य कराया जा रहा है आखिर ऐसे सरपंच को पद में रहने से गांव की भलाई कदापि नहीं हो सकती जहां सरपंचों के द्वारा अपनी मनमौजी से गांव का विकास करना चाहते हैं लेकिन जहां अभी तक कार्य हर गांव में संभव कार्य नहीं हो पाया है जहां ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना हमेशा करना पड़ा है और करते रहेंगे खाली बस लीपापोती का काम ग्राम पंचायतों के द्वारा कराया जा रहा है या तो खाली क्षेत्री नेताओं के द्वारा कराया जा रहा है लेकिन अभी तक कार्य का कोई अता-पता नहीं है लगभग 4 साल बीत जाने के बाद में ग्रामीणों को खाली दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है लेकिन अभी तक चाहे क्षेत्रीय विधायक क्यों ना रहे चाहे जनपद सदस्य खुल रहा है चाहे सरपंच क्यों न रहे खाली लीपापोती का कार्य चल रहा है ऐसे विधायकों को पद में भी रहने का कोई अधिकार नहीं बनता एवं सरपंचों को भी इस सरपंच पद पर रहते हुए कार्य करना शोभा नहीं देता। सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर के द्वारा कवरेज करने पर लेकिन सरपंच या किसी प्रतिनिधि के द्वारा कॉल रिसीव नहीं किया जाता आखिर किस बातों की डर उन लोगों को लगी रहती है जिससे कि मीडिया के सामने अपनी बात रखने पर क्यों हिचक जाती है जहां पर अभी तक पानी गिरने से अभी जबकि बरसात पूरी तरह नहीं लगी हुई है बरसात को छत्तीसगढ़ आने में कम से कम एक से डेढ़ महीना समय है लेकिन अभी हर क्षेत्र हर ग्रामीण क्षेत्र में और हर पंचायतों में अभी से यह हाल है कि जहां नाली से लेकर ग्रामीणों को पानी का दिक्कत एवं साफ सफाई से लेकर कोई कामकाज अभी तक संपूर्ण रुप से पंचायतों के द्वारा कार्य नहीं कराया गया है बस खाली आश्वासन सरपंचों के द्वारा एवं जनप्रतिनिधि निधियों के द्वारा खाली दिया जाता है एवं हर पंचायतों में ताला लगा हुआ मिलता है आखिर ग्रामीण जन अपनी समस्या किस तक पहुंचाएं।
सी एन आई न्यूज़ डोंगरगांव से संतोष सहारे की रिपोर्ट


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.