रोजगार गारंटी योजना में कार्य करने वाले श्रम वीरों ने बोरे बासी खाकर मनाया मजदूर दिवस
जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतों में मनरेगा के कार्य स्थल में ग्रामीणों ने बोरे बासी खाकर बताएं इसके फायदे
कवर्धा। महात्मा गांधी नरेगा योजना अंतर्गत कार्य करने वाले ग्रामीणों ने कार्यस्थल पर एक साथ बोरे बासी खाकर एक दूसरे को श्रमिक दिवस की शुभकामनाएं दी। जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतों में योजना अंतर्गत चल रहे निर्माण कार्यों में ग्रामीणों को रोजगार मिल रहा है। कार्य के दौरान अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस के अवसर पर श्रम वीरों के प्रति सम्मान प्रकट करते हुए बोरे बासी की व्यवस्था की गई थी।
बोरे बासी के साथ मिर्ची प्याज चटनी एवं साग खाकर ग्रामीणों ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह हमारा परंपरागत छत्तीसगढ़ी भोजन है जो शरीर के लिए बहुत फायदेमंद है और कड़ी धूप में काम करने की शक्ति देता है। ज्ञात हो कि राज्य में श्रमिक दिवस के दिन बोरे बासी खाकर मेहनतकश श्रम वीरों के प्रति कृतज्ञता जाहिर करते हुए इसके फायदे जन जन तक पहुंचाना है।
इसी कड़ी में जिले के वनांचल ग्राम पंचायत राजढार, कोयलारझोरी, बरेडा से लेकर भेलवाटोला, बरपेलाटोला, अमलीडीह, खरहटटा, दलपुरवा गागपूर कल्याणपुर,पवनतारा,नवागांव सहित अधिकांश ग्राम पंचायतों में नरेगा योजना के कार्य हो जाने के बाद ग्रामीणों ने आपस में बैठकर बोरे बासी का आनंद लिया।
CNI NEWS कवर्धा छत्तीसगढ़ से अनवर खान की रिपोर्ट




















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.