मुंगेली से सुखबली खरे की रिपोर्ट
शिखा की रचनाएं प्रेरणादायक - आरु साहू,र्स
सरगांव - छ. ग. की लोकप्रिय गायिका सुश्री आरु साहू ने आज ग्राम चंदखुरी (बैतलपुर), जिला मुंगेली निवासी सुश्री शिखा गोस्वामी की पुस्तक "कुछ भीगे अल्फाजो में" का विमोचन किया। शॉपिजन प्रकाशन गुजरात से प्रकाशित प्रथम पुस्तक "भीगे अल्फाजो में" की सफलता के उपरांत यह उनकी दूसरी कहानी संग्रह पुस्तक है। इस अवसर पर सुश्री आरु साहू ने उनके पुस्तक विमोचन उपरांत कहा कि इनकी रचनाएं मौलिक और प्रेरणादायक है । सरस्वती शिशु मंदिर चंदखुरी के अध्यक्ष मनीष अग्रवाल ने कहा कि उनके शाला की पूर्व छात्रा सुश्री शिखा गोस्वामी विलक्षण प्रतिभा की धनी रही है निकट भविष्य में इन्हें बड़े मंच से सम्मानित किया जाएगा। विमोचन अवसर पर लेखिका की माता रेखा गोस्वामी, पिता कमल गिरी गोस्वामी, समाजसेवी मनीष अग्रवाल, शिक्षक मोहन लहरी,सहयोगी अमर साहू,भागवत साहू व कवरेजकर्ता डीके स्टूडियो चंदखुरी सहित परिजन उपस्थित रहे।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.