पेयजल आपूर्ति ठप: पर्याप्त पानी नहीं मिलने से परेशानी, मच रही मारामारी
विधायक के वार्ड में ही चार दिन से पानी सप्लाई बाधित, टैंकरों का ही सहारा
शहर मे विधायक का गृह वार्ड ही पेयजल संकट से लगातार जूझ रहा है। पिछले चार दिनों से अमलीपारा वार्ड में पेयजल आपूर्ति बाधित होने से वार्डवासी हलाकान हो गए हैं। पानी टैंकराें से बनाई जा रही व्यवस्था भी लड़खड़ा गई है। जिस बोर से पूरे वार्ड में पेयजल सप्लाई होती है उसका पंप चार दिन से खराब होने के बाद भी सुधर नही पाया है। ऐसे में अमलीपारा वार्ड सहित सोनेसरार वार्ड में पेयजल आपूर्ति पूरी तरह ठप हो गई है।
खैरागढ़. अमलीपारा वार्ड विधायक यशोदा वर्मा का निवास भी है। उनके निवास के पास ही पालिका का पानी टैंकर लोगों के लिए चार दिन से पहुँच रहा है। 25 मई को खराब हुए बोर का पंप पालिका के दावे के बाद सोमवार तक सुधार कर नहीं लग पाया है।
अमलीपारा वार्ड में नलों से पेयजल आपूर्ति नहीं हो पाने के कारण वार्ड मे सुबह से पानी के लिए मारामारी मच रही है। सोमवार सुबह भी पालिका से दो टैंकर पानी वार्ड में पहुंचते ही पानी लेने लोगों का हूजूम उमड़ पड़ा।
वार्ड पार्षद गिरिजा चंद्राकर भी इस दौरान लोगों को पानी मुहैया कराने सक्रिय रही और लगातार पालिका को टैंकर व्यवस्था बनाने और बढ़ाने निर्देश देते रही। सोमवार सुबह दो जगहाें पर ही पानी टैंकर की व्यवस्था पालिका द्वारा बनाई गई लेकिन यह अपर्याप्त रही। पानी भरने की व्यवस्था बनाने से ज्यादा वार्डवासी पालिका को कोसते नजर आए। महिलाएं ज्यादा परेशान रही। टैंकर पहुंचने के बाद उसके नलो से पानी निकालने के अलावा जल्द पानी भरने के चक्कर में कई लोग टैंकर में चढ़कर पाइप डाल कर भी पेयजल के लिए पानी की व्यवस्था बनाने जुटे रहे
चार दिन बीत गए पर बोर का सुधार नहीं
अमलीपारा सहित सोनेसरार वार्ड में पेयजल सप्लाई अमलीपारा मे बोर पंप से होती है। अमलीपारा में बन रहे सर्वसमाज मांगलिक भवन निर्माण कार्य के लिए नया बोर खनन करने के दौरान इससे निकले कीचड़ और दलदल भरने से पेयजल सप्लाई वाला बोर 25 मई को खराब हो गया। पालिका को सुचना के बाद बोर के पंप को सुधार के लिए तो निकाल लिया गया लेकिन पंप सुधार चार दिन बाद भी नही हो पाया है। इसका असर सीधे तौर पर पेयजल सप्लाई में पड़ा है। वार्डवासियाें को पानी टैंकर आते तक लाइन लगाकर खड़ा होना पड़ रहा है। टैंकर आते ही पानी के लिए मारामारी करनी पड़ रही है। लंबा वार्ड होने के कारण पानी भरने लोगाें को टैंकर से लंबी दूरी तय करनी पड़ रही है। सोमवार सुबह भी दो टैंकर पानी वार्ड मे भेजा गया था। लेकिन यह पर्याप्त नहीं हो पाया जिसके बाद वार्ड पार्षद गिरजा चंद्राकर लगातार अतिरिक्त टैंकर की व्यवस्था बनाने पालिका प्रशासन के साथ जुटी रही।
सोनेसरार में भी बढ़ी दिक्कत
अमलीपारा बोर से ही सटे वार्ड सोनेसरार में पेयजल आपूर्ति होती है। अमलीपारा वार्ड में सप्लाई बाधित होने का असर सोनेसरार वार्ड में भी पड़ रहा है। यहां चार दिन से पानी की दिक्कत के चलते वार्ड वासी टैंकर और हैंडपंप के भरोसे है। सोमवार को यहां एक हैंडपंप भी खराब हो गया जिसके बाद यहां दिक्कत बढ़ गई। इस दौरान पानी भरने वाली महिलाएं पालिका प्रशासन को कोसती नजर आई। यहां भी पालिका पानी टैंकर भेजकर व्यवस्था बनाने जुटी है।
अफसरों से चर्चा हुई है
अमलीपारा वार्ड के पेयजल सप्लाई बोर का पंप खराब होने के बाद सुधर नहीं पाया है जिसके चलते चार दिन से पेयजल आपूर्ति में परेशानी बढ़ गई है। पालिका से टैंकर मंगाकर व्यवस्था बनाई जा रही है। सुधार कराने अधिकारियों से चर्चा हुई है।
गिरिजा चंद्राकर, पार्षद अमलीपारा वार्ड खैरागढ़
सीएनआई न्यूज़ खैरागढ़ से सोमेश कुमार की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.