राजनांदगांव
गेंदाटोला थाना की बड़ी कार्यवाही मामला ग्राम चिरचारी कला में नाबालिक लड़की के घर में घुसकर छेड़छाड़ करने वाला आरोपी गया जेल।
राजनांदगांव जिला गेंदाटोला से लगा हुआ ग्राम चिरचारी कला मे गांव के लड़का के द्वारा लड़की से छेड़छाड़ का मामला सामने आया था जो आधी रात को गांव के ही एक लड़का लगभग रात्रि 12:00 बजे के आसपास जो धर्मेंद्र मंडले के घर रात्रि के समय घर में घुसकर एक नाबालिक लड़की से छेड़छाड़ किया गया जब परिजन को पता चला तो इसकी रिपोर्ट लिखाने गेंदाटोला थाना लड़के के नाम से दर्ज कराई गई लड़का का नाम गुलशन कुमार सिन्हा उम्र 22 वर्ष जो ग्राम चिरचारी कला का निवासी है जो दिनांक 18 .1. 2023 को रात्रि के समय खिड़की से घर में घुसकर लड़की के रूम तक पहुंच कर लड़की से छेड़खानी करना चालू कर दिया आनन-फानन में जब लड़की के पिता को भनक लगा तब अचानक उठने पर पता चला कि घर पर कोई प्रवेश किया है जो आरोपी आनन-फानन में घर से भाग खड़ा हुआ लेकिन दूसरे दिन लड़की के पिता एवं गांव के कोटवार थाना जाकर आरोपी के नाम से थाने पर एफ आर आई दर्ज कराया गया था तभी से आरोपी गांव से फरार हो गया था मामला को देखते हुए गेंदाटोला थाना पुलिस आरोपी के ऊपर क्रमांक धारा लगाते हुए 04/2023 धारा 457 354 भादवि एवं 7 एवं 8 पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था तभी से आरोपी फरार हो गया था गेंदाटोला पुलिस छानबीन में लग चुकी थी अब जाकर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी आरोपी को पुलिस धर दबोचा और आरोपी को सलाखों के बीच डाल दिया गया बड़ी इधर गेदाटोला पुलिस लगातार आरोपी की तलाश में लग चुकी थी जैसे पुलिस को सूचना मिली की आरोपी राजनांदगांव में दिखाई दिया गया तब पुलिस की टीम आरोपी को पकड़ने में बहुत बड़ी कामयाबी मिली आरोपी कितना बड़ा भी शातिर क्यों ना हो लेकिन एक ना एक दिन पुलिस के हत्थे आ जाता है।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.