डोंगरगांव बदलते मौसम में हाल है बेहाल, एक ओर जहां थैलेसीमिया एवम शिकलिन पेसेंट है तो दूसरी ओर विभिन्न बीमारियों से ग्रसित मरीज लगातार ब्लड के लिए फोन आ रहे है।
अपील म रीज के परिजनो में सिर्फ 50% ही कर पा रहे है रक्तदान। जिससे ब्लड बैंकों में ब्लड की कमी देखा जा रहा जिले के मेडिकल कॉलेज एवम सभी ब्लड बैंकों में ब्लड का स्टॉक कम होता जा रहा जिले के कई संस्था इनकी भरपाई के लिए प्रयासरत है जिनमे युवारक्तवीर सेवार्थ समूह डोंगरगांव भी लगातार लोगो की मदद के सामने रहा है, संस्था के अध्यक्ष गुलशन पटेल जी ने जिले के समस्त रक्तदाताओ एवम 18 साल से ऊपर युवाओ और गाँव के सक्रिय संघठन व राजीव मितान क्लब के टीम को रक्तदान शिविर लगाने की अपील किया। जिससे छोटे छोटे कैम्प के माध्यम से ब्लड की आपूर्ति को दूर किया जा सके। रक्तदान करने व शिविर करने में जानकारी के लिए 7470461940 पर संपर्क करे, संस्था से जुड़ने के लिए दिए गए नम्बर में व्हाट्सएप करे।
सी एन आई न्यूज़ डोंगरगांव से संतोष सहारे की रिपोर्ट


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.