जांजगीर चांपा में आज दिनांक 17 जून को चांपा रेस्ट हाउस में हमारे निषाद समाज के वरिष्ठ छत्तीसगढ़ कैबिनेट मंत्री माननीय श्री एमआर निषाद जी पहुंचे थे
और चांपा जिले से चांपा जिला के पदाधिकारी गण उनको जाकर के सभी के माध्यम से उनको फुल गुलदस्ते के साथ सम्मानित किया गया साथ ही वहां पर और उनके साथ प्रदेश संगठन से आए हुए और भी पदाधिकारी मनोहर लाल निषाद प्रदेश महासचिव श्रीमती गायत्री केवट प्रदेश उपाध्यक्ष नंद कुमार निषाद प्रदेश उप संगठन सचिव दीपक केवट प्रदेश महासचिव युवा प्रकोष्ठ पदाधिकारी गण आए हुए थे सभी को गुलदस्ते के साथ सम्मानित किया गया और वहां सूरज केवट चांपा अध्यक्ष बंसीलाल केवट शिवरीनारायण अध्यक्ष मनु माधव बरपाली अध्यक्ष चांपा से रामभरोस केवट सलाहकार कमलेश केवट कोषाध्यक्ष कन्हैया केवट महासचिव रामायण केवट जिला क्रीड़ा अधिकारी सेवानिवृत्त आनंद केवट कोटमीसुनार कमलेश केवट पोंडीशंकर श्रीमती निर्मला केवट चांपा महिला अध्यक्ष जेएल निषाद पंचराम केवट प्रेमलाल केवट और सामाजिक व्यक्ति उपस्थित रहे जहां पर एमआर निषाद जीने समाज में हो रही समाजिक गतिविधियों की जानकारी ली और कैसे समाज को और आगे बढ़ाएं इस पर सभी पदाधिकारियों द्वारा चर्चा परिचर्चा किए और सभी पदाधिकारी के माध्यम से सभी ने अपना अपना मत वहां पर विचार वहां पर रखें कि कैसे समाज को संगठित रखें समाज की एकता को बनाए रखें और समाज को आगे कैसे लेकर चले इस पर विचार विमर्श हुआ साथ ही साथ समाज को और मजबूती देने के लिए यहां पर माननीय श्री एमआर निषाद जी के माध्यम से जिला गठन चर्चा हुआ ताकि अधिक से अधिक समाज मजबूती के साथ एक नियम पूर्वक समाज को आगे लेकर चले
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.