Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Sunday, June 4, 2023

भूमिपूजन: प्राथमिक शाला भवन व सामुदायिक भवन का होगा निर्माण संसदीय सचिव ने खुर्सीटिकुल में 20 लाख के विकास कार्यों का दिया सौगात

 भूमिपूजन: प्राथमिक शाला भवन व सामुदायिक भवन का होगा निर्माण




संसदीय सचिव ने खुर्सीटिकुल में 20 लाख के विकास कार्यों का दिया सौगात


मोहला।संसदीय सचिव इंद्रशाह मंडावी रविवार को चौकी विकासखंड के दौरे पर रहे जहां उन्होंने परसाटोला पंचायत के आश्रित ग्राम खुर्सीटिकुल में लंबे समय से नवीन प्राथमिक शाला भवन मांग को भूमिपूजन कर पूरा किया अब खुर्सीटिकुल में 15 लाख राशि डीएमएफ मद से स्कूल भवन का निर्माण होगा। विधायक ने इस दौरान 5 लाख रुपए के लागत से सामुदायिक भवन निर्माण का भी भूमिपूजन किया। 



भूमिपूजन के अवसर पर विधायक ने कहा की खुर्सीटिकुल में नवीन स्कूल भवन की मांग बहुप्रतीक्षित थी चूंकि स्कूल भवन के अतिजर्जर होने से सामुदायिक भवन में व्यवस्था अनुरूप पढ़ाई कराई जा रही थी, दुर्भाग्य से वहा पढ़ाई के दौरान सर्पदंश से एक बच्चें की मौत हो गई फिर नौनिहालों को किराए के मकान में पढ़ाई कराया जा रहा था यह बहुत ही दुखद और दिल झकझोरने वाला दृश्य था। नवीन स्कूल भवन की स्वीकृति दिलाना हमेशा मेरे दिमाग में था मैंने इसके लिए लगातार प्रयास किया और आज खुर्सीटिकुल में नवीन स्कूल भवन का भूमिपूजन कर मैं खुद भी बहुत प्रसन्नचित हूं। हमने मोहला-मानपुर विधानसभा में शिक्षा के क्षेत्र में बहुत काम किया है जिसमें एकलव्य विद्यालय, अंग्रेजी माध्यम आत्मानंद स्कूल, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, शिखर कोचिंग, नीट की कोचिंग, प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी हेतु कोचिंग सहित स्मार्ट तरीके से स्कूलों में पढ़ाई कराया जा रहा है। मोहला-मानपुर विधानसभा के सर्वांगीण विकास के लिए हम लगातार प्रयासरत है।


इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी ने नवीन शाला भवन के सौगात के लिए विधायक को धन्यवाद दिया एवं कहा की विधायक ने अपने मेहनत के दम पर विधानसभा क्षेत्र का तस्वीर और तकदीर बदलने का कार्य किया है। क्षेत्र के विकास पुरुष इंद्रशाह मंडावी ने समस्याग्रस्त विचारपुर दोड़के में पुलिया निर्माण का सौगात दिया, परसाटोला में धान खरीदी केंद्र का सौगात दिया। चौकी विकासखंड के कोई गांव नही छूटा है जहां विधायक ने विकास कार्यों का सौगात ना दिया हो बल्कि एक ही कार्यकाल में हर गांव में 3-4 बार दौरा कर चुके है। विधायक के विकास कार्यों को देखते हुए हमें 2023 में पुनः भारी मतों से विधायक को जीताना है कांग्रेस पार्टी को जीताना है।


सरपंच हेमलता ठाकुर ने विकास कार्यों की सौगात के लिए विधायक इंद्रशाह मंडावी को धन्यवाद दिया तथा आभार प्रकट किया।


भूमिपूजन कार्यक्रम में मुख्य रूप से जनपद अध्यक्ष दिनेश शाह मंडावी, पन्ना मेश्राम, रामेंद्र गोआर्य, राजकुमार ध्रुव, योगेश पटेल, उपसरपंच भुनेश्वरी रावटे, ग्राम पटेल जगत राम यादव, राजेश चंद्रवंशी, सतीश शाह, सेवक राम, धनेश चंद्रवंशी, सूर्यप्रकाश रामटेके, बिशेशर पांड्रो, किशोर उइके, जयकुमार दामले, कमलेश विश्वकर्मा, मिलापा मंडावी, राज बाई, रेवती बाई सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।

*मोहला से योगेन्द्र सिंगने की रिपोर्ट*

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad