छात्र युवा मंच परिवार राजनांदगांव द्वारा जन्मदिन को रचनात्मक व सकारात्मक रूप से मनाते हुए 4 जून से 10 जून रस्सी जम्प प्रतियोगिता का आयोजन
सी एन आई न्यूज़ राजनांदगांव से संजू महाजन
छात्र युवा मंच परिवार द्वारा बच्चों के व्यक्तित्व विकास के लिए ग्रीष्मकालीन व्यक्तित्व विकास शिविर का आयोजन शीतला माता मंदिर गार्डन में आयोजित कर रही है इस शिविर में युवाओं व बच्चों को विविध प्रकार खेल कराते डांस बेडमिंटन शतरंज रस्सी जम्प आदि से प्रशिक्षित किया जा रहा है इसी इसी कड़ी में 4 जून से 12 जून तक रस्सी जंप प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसमें सभी वर्ग के खिलाडी सम्मिलित हो सकते हैं यह प्रतियोगिता जन्मदिन को रचनात्मक सकारात्मक रूप से मनाते हुए किया जा रहा है 4 जून को नई दुनिया ब्यूरो चीफ मिथिलेश देवांगन, गजेंद्र निर्मलकर राकेश वर्मा संतराम यादव रुपेश देवांगन जितेंद्र साहू निर्मल निर्मोही शरण्या सूर्यवंशी राजनांदगाव पत्रिका एडिडर खेमराज वर्मा जी के जन्मदिन के अवसर पर आयोजित किया जाएगा जिसमें बच्चों को नकद पुरुस्कार व उपहार से पुरस्कृत भी किया जाएगा
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ व गायत्री परिवार के विचारों को आगे जनक्रांति बनाने के लिए कार्य कर रही है छात्र युवा मंच परिवार
छात्र युवा मंच संगठन के प्रदेश सयोजक नागेश यदु ने बताया की जन्मदिन को सेवा दिवस के रूप में मनाने का अभियान,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ व गायत्री परिवार द्वारा विगत कई वर्षों से किया जा रहा है इसी कड़ी से जुड़ते हुए छात्र युवा मंच परिवार 10 वर्षों से जन्मदिन को रचनात्मक सकारात्मक रूप से मनाते हुए युवाओं को प्रेरित कर रही है और अपने आयोजनों का आयोजन समाज के विभिन्न वर्गों के जन्मदिन पर आयोजित कर रही है इसी कड़ी पर समाज के पत्रकार, शासकीय कर्मचारी अधिकारी, समाजसेवी राजनेता युवा व बच्चों के जन्मदिन पर विविध प्रकार के आयोजन रक्तदान शिविर, पौधरोपण सम्मान समारोह आदि का आयोजन करती है इसी कड़ी मे रस्सी जम्प प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.