कलार समाज महिला मंच के प्रदेश पदाधिकारियों एवं जिला अध्यक्षो की घोषणा
पिथौरा / छत्तीसगढ़ कलार समाज के संपन्न हुये निर्वाचन में महिला मंच की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती प्रमिला सिन्हा , पिथौरा , महामंत्री त्रिवेणी सिन्हा धमतरी ,और कोषाध्यक्ष के पद पर श्रीमती संजू कुमारी सिन्हा राजनांदगांव निर्वाचित हुईं हैं । निर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम सम्पन्न होने के तत्काल पश्चात महिला मंच की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती प्रमिला सिन्हा ने प्रदेश कार्यकारिणी एवं कई जिलों में जिला अध्यक्ष की नियुक्तियाँ कीं हैं , जिसमें श्रीमती किरण सिन्हा रायपुर प्रदेश संरक्षक ,श्रीमती नवेदिता डड़सेना रायपुर प्रदेश उपाध्यक्ष , श्रीमती अंजनी सिन्हा राजनांदगांव प्रदेश उपाध्यक्ष , श्रीमती पुष्पा सिन्हा बलौदाबाजार प्रदेश संगठन मंत्री वहीं जिला अध्यक्षो में श्रीमती भागेश्वरी सिन्हा रायपुर , श्रीमती कल्पना सिन्हा महासमुंद , श्रीमती निर्मला सिन्हा राजनांदगांव , श्रीमती नीता जायसवाल बलौदाबाजार , श्रीमती सुभद्रा सिन्हा दुर्ग , श्रीमती रेणुका गजेंद्र बालोद , श्रीमती परमेश्वरी सिन्हा धमतरी , श्रीमती फुलेश्वरी सिन्हा गरियाबंद श्रीमती बिंदिया जायसवाल बेमेतरा कीं नियुक्तियाँ की गई हैं । पदाधिकारियों की घोषणा करते हुये प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती सिन्हा ने कहा कि ऊर्जावान नारी शक्तियों को सामाजिक गतिविधियों के बेहतर संचालन के लिये दायित्व सौंपे गये हैं । बहुत जल्द ही प्रदेश कार्यकारिणी का विस्तार किया जायेगा तथा छुटे हुये जिलों में जिला अध्यक्षो की नियुक्तियाँ की जावेगी । उन्होंने नवनियुक्त समस्त जिला अध्यक्षो को बधाई देते हुये अपेक्षा व्यक्त कीं हैं कि सभी जिला अध्यक्ष अपने अपने जिलों में अविलंब कार्यकारिणी का गठन करते हुये सामाजिक गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करेंगीं ।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.