संविदा नियमितीकरण रथ यात्रा का काफिला पहुंचा जिला केसीजी, ज्ञापन सौंपकर याद दिलाया वादा
सी एन आई न्यूज़ से संजू महाजन के साथ सोमेश कुमार लहरें की रिपोर्ट।
खैरागढ़:- छत्तीसगढ़ सर्व विभागीय संविदा अधिकारी/कर्मचारी संघ के बैनर तले प्रदेश सरकार जनघोषणा 2018 के बिंदु क्रमांक 11 में प्रदेश के समस्त अनियमित (संविदा) कर्मियों को नियमित किया जाएगा एवं किसी प्रकार की छटनी नही की जायेगी। उक्त विषय को लेकर आज सत्ता सरकार के 4.5 साल पूरे होने के बाद भी वादा पूरा नहीं किया गया।
सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए प्रदेश अध्यक्ष श्री कोशलेश तिवारी ने बतलाया की वर्ष 2019 प्रदेश के मुखिया माननीय मुख्यमंत्री महोदय श्री भूपेश बघेल जी अनियमित कर्मियों के मंच पर आकर बोले थे की इस साल किसानों का अगले साल कर्मचारियों का होगा
पैसा के कोनो कमी नहीं है। पिछले शासन काल में जो वेतन वृद्धि होती थी वो कांग्रेस सत्ता सरकार के कार्यकाल में संविदा कर्मियों का कोई वेतनवृधि नही हुआ। ना ही मांग पूरी हुई है। जिसके कारण प्रदेश के 45000संविदा कर्मी बहुत आक्रोशित है।
प्रदेश सरकार की वादा खिलाफी पर आरोप लगाते हुए, याद दिलाते हुए अब नही तो कब की थीम में 33 जिलों में नियमितीकरण की रथ यात्रा निकालकर माननीय मुख्यमंत्री महोदय जी नाम प्रत्येक जिले में छत्तीसगढ़ी भाषा में ज्ञापन सोपा जा रहा है। कांग्रेस के आलाकमान अन्य राज्यों मे जहां कांग्रेस विपक्ष मे है वहां संविदा कर्मचारियों को नियमित करने की मांग का समर्थन करते है और संविदा कानून को रद्द करने की मांग करते है। लेकिन छत्तीसगढ़ राज्य जहां कांग्रेस की सरकार है, वहां कांग्रेस के आलाकमान संविदा कर्मचारियों के बारे मे कुछ भी नहीं बोलते है।
आज दिनांक 03-06-2023 को नियमितीकरण रथ यात्रा का कारवां खैरागढ़ छुईखदान गंडई जिले में प्रांतीय टीम का जोरदार स्वागत के साथ बाईक रैली के साथ खैरागढ़ के हृदय स्थल पर हुंकार भरी। रथ यात्रा गंडई से छुईखदान से होते हुए खैरागढ़ शहर भ्रमण करते हुए आज श्री प्रीतम साहू तहसीलदार खैरागढ़ को ज्ञापन सौंपकर संविदा साथियों ने अपनी शक्ति एवं अपनी मांग जनता के बीच ले जाते हुए ज्ञापन सौंपा प्रांतीय टीम से प्रदेश अध्यक्ष कोशलेश तिवारी सर ,कार्यकारी टीम से शेख भाई, सुदेश यादव सर विजय यादव गौतम सेन, द्वारिका ठाकुर, एवं जिले के समस्त संविदा कर्मचारियों उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.