मध्यप्रदेश सिवनी
महिला यात्री के साथ बस कंडक्टर ने की अभद्रता
महिला यात्री ने छेड़छाड़ करने पर बस कंडक्टर पर लगाए गंभीर आरोप
पत्रकारों और समाज सेवियों के हस्तक्षेप के बाद घंसौर पुलिस ने लिया एक्शन
सी एन आई न्यूज जिला ब्यूरो छब्बी लाल कमलेशिया की रिपोर्ट
सिवनी घंसौर महिलाओं की सुरक्षा को लेकर शासन प्रशासन तमाम तरह के हथकंडे अपना रहे हैं बावजूद इसके महिलाओं के साथ छेड़छाड़ रूकने का नाम नहीं ले रही यहां तक की महिलाओं के साथ दुष्कर्म कर उनकी हत्यायें तक करने मनचले तनिक भी विचलित नहीं हो रहें हैं और लगातार ऐसी घिनौनी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं एक ओर आए दिन राह चलती महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की जा रही है परंतु दूसरी ओर बसों में यात्रा करने वालों महिलाएं भी अब सुरक्षित नहीं रह पा रही है ऐसा ही एक ताजा मामला प्रकाश में आया है जहां पर पीड़ित लड़की के बताए अनुसार तिरुपति बस मैं लखनादौन काॅलेज से पढ़ाई कर घंसौर के नजदीकी ग्राम पहाड़ी जा रही काॅलेज छात्रा के साथ उक्त बस के कंडक्टर के द्बारा छेड़छाड़ कर जबरदस्ती करने की कोशिश की गई छात्रा ने बताया कि बस कंडक्टर रोहिणी भारद्वाज के द्वारा मेरे से फोन नंबर मांगा गया जब मैंने फ़ोन नंबर देने से मना कर दिया तो कंडक्टर मेरे पास आकर सीट में बैठ गया और मुझसे तरह तरह की अश्लील बातें करने लगा जिसके चलते में आहत हुई हूं और इसकी सूचना मैंने अपने भाई मम्मी पापा को दिया। परंतु जानकर सूत्रों की मानें तो घंसौर पुलिस उक्त कंडक्टर को बचाने के प्रयास करने लगी परंतु पत्रकारों एवं अन्याय अत्याचार शोषण के विरुद्ध हमेशा अपनी आवाज प्रमुखता के साथ बुलंद करने वाले नगर के समाज सेवी कुंवर शक्ति सिंह के हस्तक्षेप के चलते घंसौर पुलिस हरकत में आई और कंडक्टर को पकड़कर थाने ले जाया गया तथा थाना धनौरा में पदस्थ महिला उप निरीक्षक बुद्बन मरावी को घंसौर बुलाया गया जिन्होंने पीड़ित छात्रा के बयान लिए क्योंकि उक्त मामला लखनादौन थानै अंतर्गत में आता है जिसके चलते कंडक्टर रोहिणी भारद्वाज और पीड़ित छात्रा को आगामी कार्यवाही हेतु लखनादौन थाने ले जाया गया है।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.