Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Sunday, June 4, 2023

ट्रैक्टर ट्राली सहित लाखों रुपये की अवैध सागौन जब्त

 मध्यप्रदेश सिवनी

ट्रैक्टर ट्राली सहित लाखों रुपये की अवैध सागौन जब्त 


           सी. एन. आई. न्यूज जिला ब्यूरो छब्बी लाल कमलेशिया की रिपोर्ट

सिवनी जिले के दक्षिण सामान्य वन मंडल के परिक्षेत्र सिवनी सामान्य अंतर्गत आने वाले ग्राम बेलगांव के जंगल से वन विभाग की संयुक्त टीम ने शुक्रवार की देर रात्रि को दो ट्रैक्टर ट्राली में रखी लाखों रुपये की अवैध सागौन जब्त की है। वहीं साल्हेखुद निवासी फारूक खान के घर से भी संयुक्त टीम ने दबिश देकर लाखों रुपये की अवैध सागौन जब्त की है। इस मामले में वन विभाग ने सात लोगों को पकड़ा है।

 उपवनमंडलाधिकारी योगेश पटेल ने हिस को बताया कि दक्षिणी सामान्य वनमंडल के परिक्षेत्र सिवनी सामान्य अंतर्गत आने वाले वन क्षेत्र आर एफ 104 की बीट बेलगांव के जंगल में अवैध सागौन की तस्करी से संबंधित मुखबिर की सूचना पर वन परिक्षेत्र सिवनी  सामान्य एवं वन परिक्षेत्र बरघाट के संयुक्त टीम ने शुक्रवार की रात्रि 8: बजे दबिश दी जहां पर बेड़ा पहाड़ी की तरफ से सिल्वर सेलुआ  जाने के लिए दो ट्रैक्टर ट्राली आ रही थी उन्हें संयुक्त टीम ने कालीछपार में  रोककर पूछताछ की। पूछताछ में ट्रैक्टर वाहन क्रमांक एमपी 22 ए ए 60 63 का चालक राजकुमार पुत्र फन्दूलाल एवं बिना नमक का न्यू सोनालिका ट्रैक्टर वाहन का चालक सुमेश पुत्र मानसिंह परते दोनों निवासी ग्राम सिंगापुर बरघाट ने बताया कि वह सागौन ग्राम साल्हे खुर्द निवासी मो.फारूक के घर ले जा रहे है। जिस पर वन विभाग की संयुक्त टीम ने पंचनामा कारवाही करते हुए ट्रैक्टर के वाहन चालक तथा ट्रैक्टर ट्राली में सवार दसरू (40) पुत्र गन्नू उइके, रंजीत (31) पुत्र गजानंद पन्द्रे, महाप्रसाद (40) फन्दू उइके, सुरेश (25) रामस्वरूप परते,राजीव उर्फ राजू (36) पुत्र संतलाल यादव सभी निवासी ग्राम सिंगापुर के कब्जे से 11 नग सागौन लट्ठा 1.231 घनमीटर तथा सागौन जलाऊं आधा चट्टा कीमती लगभग 93‌ हजार रुपये बरामद करते हुए भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 26 (आई),क,ड,च,म.प्र. अभिवहन (वनोपज) नियम 2000 की धारा 41नियम 03,16 तथा म.प्र.वन उपज (व्यापार विनियमक अधिनियम

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad