Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Sunday, June 4, 2023

दीवारों पर स्लोगन के माध्यम से प्रतुल कर रहे लोगों को जागरूक

 राजनांदगांव 


दीवारों पर स्लोगन के माध्यम से प्रतुल कर रहे लोगों को जागरूक



 डोंगरगांव  : डोंगरगांव समीपस्थ  ग्राम चांदो के किसान, शिक्षाविद एवं समाजसेवक प्रतुल कुमार वैष्णव के द्वारा दीवारों पर स्लोगन के माध्यम से जनजागरूकता अभियान चलाया जा रहा है ।


नशाउन्मूलन, जैविक खेती, पर्यावरण संरक्षण, शिक्षा एवं स्वास्थ्य वर्धक भोजन शैली हेतु प्रेरित करता छत्तीसगढ़ी स्लोगन प्रतुल के द्वारा जिले के विभिन्न गांवों में लिखवाया जा रहा है । 



दारू छोड़ो- दूध पियो ।

बिन बीमारी- सौ साल जियो ।।


गोबर खातू में अन्न उगाबो ।

कैंसर के दाग मिटाबो ।।


नोनी- बाबू ल खूब पढ़ाबो ।

छत्तीसगढ़ के मान बढ़ाबो ।।


मैगी, मोमोज़ अऊ मैदा ।

करत हवय बीमारी पैदा ।।


आमा, नीम, पीपर लगाबो ।

चिरई, कोकड़ा,कौवा, बचाबो ।। 


इस तरह के विशेष शैली में दीवारों पर लिखे गए स्लोगन क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है । प्रतुल का यह सार्थक स्लोगन सोशल मीडिया में बेहद वायरल हो रहा है और अनेक युवा इसे  स्टेटस, डी पी आदि बना रहे हैं । प्रतुल का कहना है कि स्वर्गीय महाराज महंत दिग्विजय दास जी का स्वप्न था कि राजनांदगांव स्टेट का प्रत्येक गांव हरा-भरा एवं नशामुक्त हो, किसान समृद्ध हों, प्रत्येक नागरिक स्वस्थ एवं उच्च शिक्षित हो, यहां की मिट्टी सदैव उर्वर रहे । नांदगांव की फ़िज़ाओं में पक्षियां उन्मुक्तत विचरण करें । लोग जागरूक हों और स्वर्गीय राजा साहब के सपनों का नांदगांव मूर्त रूप ले इस पवित्र भाव से वह यह कार्य कर रहे हैं l

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad