राजनांदगांव
दीवारों पर स्लोगन के माध्यम से प्रतुल कर रहे लोगों को जागरूक
डोंगरगांव : डोंगरगांव समीपस्थ ग्राम चांदो के किसान, शिक्षाविद एवं समाजसेवक प्रतुल कुमार वैष्णव के द्वारा दीवारों पर स्लोगन के माध्यम से जनजागरूकता अभियान चलाया जा रहा है ।
नशाउन्मूलन, जैविक खेती, पर्यावरण संरक्षण, शिक्षा एवं स्वास्थ्य वर्धक भोजन शैली हेतु प्रेरित करता छत्तीसगढ़ी स्लोगन प्रतुल के द्वारा जिले के विभिन्न गांवों में लिखवाया जा रहा है ।
दारू छोड़ो- दूध पियो ।
बिन बीमारी- सौ साल जियो ।।
गोबर खातू में अन्न उगाबो ।
कैंसर के दाग मिटाबो ।।
नोनी- बाबू ल खूब पढ़ाबो ।
छत्तीसगढ़ के मान बढ़ाबो ।।
मैगी, मोमोज़ अऊ मैदा ।
करत हवय बीमारी पैदा ।।
आमा, नीम, पीपर लगाबो ।
चिरई, कोकड़ा,कौवा, बचाबो ।।
इस तरह के विशेष शैली में दीवारों पर लिखे गए स्लोगन क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है । प्रतुल का यह सार्थक स्लोगन सोशल मीडिया में बेहद वायरल हो रहा है और अनेक युवा इसे स्टेटस, डी पी आदि बना रहे हैं । प्रतुल का कहना है कि स्वर्गीय महाराज महंत दिग्विजय दास जी का स्वप्न था कि राजनांदगांव स्टेट का प्रत्येक गांव हरा-भरा एवं नशामुक्त हो, किसान समृद्ध हों, प्रत्येक नागरिक स्वस्थ एवं उच्च शिक्षित हो, यहां की मिट्टी सदैव उर्वर रहे । नांदगांव की फ़िज़ाओं में पक्षियां उन्मुक्तत विचरण करें । लोग जागरूक हों और स्वर्गीय राजा साहब के सपनों का नांदगांव मूर्त रूप ले इस पवित्र भाव से वह यह कार्य कर रहे हैं l
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.