खैरागढ़ विधानसभा में इस बार 2024 में आम आदमी पार्टी का बनेगा विधायक।
पिछले समय जोगी जनता कांग्रेस अब फिर आम आदमी पार्टी का लहर
खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र में अब कांग्रेस और भाजपा के बीच आम आदमी पार्टी की रहेगी कांटे की टक्कर।
आम आदमी पार्टी का साल्हेवारा में ऐतिहासिक आयोजन।
साल्हेवारा खैरागढ़। आज आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री कोमल हुपेंडी जी के दिशानिर्देश में खैरागढ़ जिले के साल्हेवारा ब्लॉक में ऐतिहासिक आयोजन ग्राम नचनिया में किया गया l यह पहली बार है ज़ब आम आदमी पार्टी के द्वारा जिले में पूरे गाँव के लोगो नें सहर्ष पार्टी की सदस्यता लीं l इस अवसर पर जिला सचिव अजय सिंह नें विधिवत ग्राम के सभी साथियों से मुलाक़ात कर समस्त नागरिकों के साथ जनसंवाद किया तथा दो जुलाई को बिलासपुर में होने वाली महारैली में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करने का आवहान किया और कहा कि समय आ चूका है अपने मतदान से हम अपने जीवन में एक ईमानदार सरकार का सपना साकार करेगे अपने गाँव से शत प्रतिशत आम आदमी पार्टी के लिए मतदान करेंगे l वनांचल साल्हेवारा में आम आदमी पार्टी की लहर अभी से आगे सामने दिखाई दे रहा है।
बिलासपुर जनसंवाद कार्यक्रम में ब्लॉक अध्यक्ष चिंताराम वर्मा पिंटू झरिया सचिव जीतेन्द्र पटेल सोशल मिडिया प्रभारी किशन धुर्वे ओमकार पटेल टीकम दास मानिकपुरी के साथ ही नचनिया ग्राम अध्यक्ष केजू धूर्वे अपने सभी कार्यकर्त्ताओ के साथ उपस्थित थे l
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.