Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Wednesday, June 14, 2023

विश्व रक्तदान दिवस : जिले के 82 युवाओं ने किया रक्तदान कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे, पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव और न.पा. अध्यक्ष श्री ऋषि शर्मा ने रक्तदान करने वाले युवाओं को प्रोत्साहित किया

 विश्व रक्तदान दिवस : जिले के 82 युवाओं ने किया रक्तदान  



कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे, पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव और न.पा. अध्यक्ष श्री ऋषि शर्मा ने रक्तदान करने वाले युवाओं को प्रोत्साहित किया


कवर्धा, 14 जून 2023। विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर कवर्धा के वीर सावरकर भवन में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। विशाल रक्तदान शिविर में 82 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। कलेक्टर एवं अध्यक्ष रेडक्रॉस श्री जनमेजय महोबे, पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव, नगर पालिका अध्यक्ष श्री ऋषि शर्मा रक्तदान शिविर में पहुंचकर रक्तदान करने वाले युवाओं को प्रोत्साहित किया और रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र और मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया।

कलेक्टर एवं अध्यक्ष रेडक्रॉस श्री जनमेजय महोबे ने सभी रक्त दाताओं को रक्तदान करने के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन लगातार होते रहना चाहिए, जिससे कि युवाओं में रक्तदान के प्रति जागरूकता आए। उन्होंने कहा कि सभी व्यक्ति को स्वस्थ्य रहना चाहिए जिससे समय आने पर जरूरतमंदों को रक्त प्रदान कर उनकी सहायता की जा सके। उन्होंने अगामी समय में रक्तदान शिविर लगाने के लिए हर संभव सहायता के लिए आश्वसन दिया।

पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव ने कहा कि युवा वर्ग हमारे समाज की धूरी है और ऐसे आयोजनों में युवाओं को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। रेडक्रास, नई चमक रक्तदान समिति, जिला ब्लड बैंक जिला चिकित्सालय, भोरमदेव ब्लड बैंक का संयुक्त रूप से प्रयास है। नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि रक्तदान जीवनदान है और हर युवाओं को कम से कम साल में एक बार रक्तदान अवश्य करना चाहिए। इस अवसर पर सभी रक्तदाताओं को मोमेंटो और प्रमाण पत्र देकर समिति के द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अवसर पर कृषि उपज मंडी अध्यक्ष श्री नीलकंठ साहू, उपाध्यक्ष श्री चोवाराम साहू, जिला पंचायत सदस्य श्री रामकृष्ण साहू, पार्षद श्री सुनील साहू, श्रीमती मनीषा अनिल साहू, श्री उत्तम गोप पार्षद, डॉ. दिनेश साहू, डॉ. सतीश तंबोली, डॉ. पुरूषोत्तम राजपुत, रेडक्रॉस जिला समन्वयक श्री बालाराम साहू, श्री हरीश साहू नई चमक रक्तदान समिति, जीवन कौशिक जिला प्रबंधक 108, धनेश जंघेल भोरमदेव ब्लड बैंक, पंचतिलक मरकाम, बृजभूषण शर्मा, सत्येंद्र चंद्रवंशी, नितेश चंदेल कवीर संस्था, छुन्नी चंद्रवंशी विनोद चंद्रवंशी, राजेंद्र साहू, लेख राम, हेमलता, अशोक यादव , ईश्वर जायसवाल सहित रक्तदाता उपस्थित थे।


रक्तदान  है जीवनदान


विश्व रक्तदान दिवस हर साल 14 जून के दिन मनाया जाता है। इस दिन को मनाने की शुरूआत विश्व स्वास्थ्य संगठन, इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ रेड क्रॉस एंड रेस क्रेसेंट सोसाइटीज, द इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ ब्लड डोनर ऑरर्गेनाइजेशंस और द इंटरनेशनल सोसाइटी ऑफ ब्लड ट्रांसफ्यूजन ने मिलकर सबसे पहले 2004 में की थी। इस दिन को मनाने का मकसद सुरक्षित रक्तदान को बढ़ावा देना और इसके प्रति लोगों को जागरूक करना है। रक्तदान को जीवनदान कहा जाता है इसके चलते रक्तदाता जीवनदाता माने जाते हैं। रक्तदाताओं के लिए रक्तदान को सुचारू और सुरक्षित बनाने की विश्व रक्तदाता दिवस पर कोशिश की जाती है। इस दिन विश्वभर में रक्तदान केंद्र खोले जाते हैं और स्वस्थ्य लोगों को रक्तदान करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है।

CNI NEWS कवर्धा छत्तीसगढ़ से अनवर खान की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad