Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Saturday, June 17, 2023

सम्मेलन: तीन दिवसीय राष्ट्रीय विधायक सम्मेलन में शामिल होने मुंबई पहुंचे है विधायक इंद्रशाह मंडावी राष्ट्रीय विधायक सम्मेलन में शामिल हुए विधायक इंद्रशाह मंडावी

 सम्मेलन: तीन दिवसीय राष्ट्रीय विधायक सम्मेलन में शामिल होने मुंबई पहुंचे है विधायक इंद्रशाह मंडावी



राष्ट्रीय विधायक सम्मेलन में शामिल हुए विधायक इंद्रशाह मंडावी


मोहला-मानपुर विधानसभा क्षेत्र के  विधायक इंद्रशाह मंडावी संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन तीन दिवसीय राष्ट्रीय विधायक सम्मेलन में शामिल होने मुंबई रवाना हुए है। ज्ञात हो की मुंबई (महाराष्ट्र) में राष्ट्रीय विधायक सम्मेलन का आयोजन किया गया है जिसमें देश भर के वरिष्ठ जनप्रतिनिधि विधायक शामिल होंगे। यह सम्मेलन 3 दिवस तक चलेगा इस आयोजन में देशभर से लगभग 2800 विधायक शामिल होंगे।


इस सम्मेलन में अनेकों महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा होगी।


सम्मेलन के विषय में संसदीय सचिव इंद्रशाह मंडावी ने बताया की मुंबई के बांद्रा स्थित जियो कन्वेंशन सेंटर में "राष्ट्रीय विधायक सम्मेलन भारत" द्वारा आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय विधायक सम्मलेन में शामिल होने आया हुआ हूं निश्चित ही यह सम्मेलन हमें शासन में भागीदारी, पारदर्शिता, सुशासन और विविधता में एकता के लोकतांत्रिक मूल्यों को बढ़ावा देने के लिए एक साथ आने में सक्षम बनाता है।


तीन दिवस अंतर्गत हम शासन, सामाजिक-आर्थिक विकास, नीति निर्माण तथा राष्ट्रीय सुरक्षा सहित विभिन्न विषयों पर चर्चा में शामिल रहेंगे। उन्होंने बताया की इस सम्मेलन से राजनीतिक-सामाजिक जीवन में सुचिता बनाएं रखने की सीख मिलेगी साथ ही सेवा के क्षेत्र में नए अनुभव व अच्छे कार्य करने की प्रेरणा मिलेगा जिससे हम अधिक ऊर्जावान होकर जनहित में क्षेत्र की सेवा करेंगे।

मोहला से योगेन्द्र सिंगने की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad