भालू के हमले से एक घायल।
बैहर , बालाघाट । मलाजखंड थाना अंतर्गत बैहर में एक कार किसी रिश्तेदार के यहां वारसा कार्यक्रम में जा रहे थे। इस बीच में 1 किलोमीटर के अंतर्गत जंगल से भालू सामने से आया , डिलन गावस्कर को भालू हमला कर दिया। इसी पश्चात गांव के लोगों को सूचित किया गया । घायल बुजुर्ग को मलाजखंड चिकित्सालय में रिफर किया गया।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.