पिथौरा_राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने किया प्रकरणों का निराकरण।
बच्चे नशे से दूर रहे इसके लिए जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।
महासमुंद जिले के पिथौरा जनपद परिसर में राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग नई दिल्ली की बेच सदस्य श्रीमती प्रीति भारद्वाज ने आज शनिवार को पिथौरा जनपद सभागार में बाल अधिकार उल्लंघन से संबंधित प्रकरणों की सुनवाई की। इस दौरान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य श्रीमती पुष्प पटले विशेष रूप से उपस्थित थी।
आज आयोग द्वारा 500 से अधिक प्राप्त प्रकरणों की सुनवाई त्वरित निराकरण किया गया इस अवसर पर जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारी एवं महिला एवं बाल विकास विभाग, आदिमजाति विकास विभाग सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
आपको बता दें आयोग द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास विभाग, पंचायत विभाग, समाज कल्याण, श्रम विभाग, बाल विकास सेवाएं, मिशन वात्सल्य बाल संरक्षण सेवाएं, आदिवासी विकास विभाग से संबंधित प्रकरणों की सुनवाई की गई। सुनवाई के दौरान विभागों के माध्यम से त्वरित निराकरण किया गया। आयोग द्वारा इसका आयोजन गांवों में चिन्हिंत असुरक्षित परिवार और अति संवेदनशील बच्चों को सरकारी योजनाओं से जोड़ने के लिए तथा बाल अधिकारों के उलंघन एवं उनके हनन संबंधी मामलों, शिकायतों की जांच सुनवाई एवं निराकरण के उद्देश्य से किया गया।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.