कैबिनेट मंत्री अनिला भेड़िया से मुस्लिम समाज के पदाधिकारियों ने सौजन्य भेंट मुलाकात की
सीएनआई न्यूज़ बालोद से उत्तम साहू
बालोद।शनिवार को कैबिनेट मंत्री अनिला भेड़िया के स्थानीय निवास में मुस्लिम समाज के पदाधिकारियों ने सौजन्य भेंट मुलाकात करने पहुंचे। जहां कैबिनेट मंत्री अनिला भेड़िया का मुस्लिम समाज के पदाधिकारियों ने बुके भेंट कर सम्मान किया। नवनियुक्त पदाधिकारियों से चर्चा करते हुए कैबिनेट मंत्री अनिला भेड़िया ने कहा कि आप सभी लोग युवा हैं ।युवाओं में वह ताकत होती है जो हवा की दिशा को भी बदल देती है । आप भी समाज हीत में रचनात्मक कार्य करते रहें। जब भी हमारी जरूरत हो हम सहयोग के लिए आपके साथ हैं। जब युवा वर्ग समाज का कमान संभालता है तो समाज को एक नई दिशा मिलती है। आप सभी नये उर्जावान पदाधिकारियों को मैं हार्दिक शुभकामनाएं देती हूं कि अपने समाज के साथ नगर विकास में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लें। आपके समाज के पूर्व पदाधिकारियों एवं समाज के अनुभवशील वयोवृद्धओं से तालमेल बनाकर कार्य करें। जिससे आपका समाज द्रुत गति से उन्नति के शिखर पर पहुंचेगा। भेंट मुलाकात के दौरान सदर जनाब शेख आदिल सिद्दीकी नायब सदर फिरोज कुरेशी ,खजांची सद्दाम तिगाला ,सचिव इसराइल खान , सह सचिव मोहम्मद मलक कौनैन खान, नायब खजांची उफरान खान,मस्जिद इंचार्ज अब्दुल जब्बार तिगाला व अशफाक सिद्दीकी , कब्रिस्तान इंचार्ज मोहम्मद अब्दुल फिरोज खान व असलम तिगाला, ईदगाह इंचार्ज सोहेल खान व आकिब जिलानी बर्तन इंचार्ज जाकिर तिगाला , व शेख फरीद सिद्दीकी करीम बख्श नौसाद खान प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.