Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Wednesday, July 12, 2023

मुख्यमंत्री निवास रायपुर में जिला पंचायत सभापति विप्लव साहू ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के समक्ष, श्री गिरीश देवांगन की उपस्थिति में किया कांग्रेस पार्टी में प्रवेश. कांग्रेस नेता और एल्डरमैन मनराखन देवांगन का रहा लगातार प्रयास विधायक यशोदा नीलाम्बर वर्मा, संसदीय सचिव इंद्रशाह मंडावी और पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष थानेश्वर साहू मौजूद थे, सभी ने विप्लव साहू का स्वागत किया और बधाई दिए. जिले के विप्लव साहू के 200 से अधिक कार्यकर्ता साथियों का समर्थन.

 सी एन आई न्यूज़ छत्तीसगढ़ से संजू महाजन

मुख्यमंत्री निवास रायपुर में

जिला पंचायत सभापति विप्लव साहू ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के समक्ष, श्री गिरीश देवांगन की उपस्थिति में किया कांग्रेस पार्टी में प्रवेश


कांग्रेस नेता और एल्डरमैन मनराखन देवांगन का रहा लगातार प्रयास

विधायक यशोदा नीलाम्बर वर्मा, संसदीय सचिव इंद्रशाह मंडावी और पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष थानेश्वर साहू मौजूद थे, सभी ने विप्लव साहू का स्वागत किया और बधाई दिए.

जिले के विप्लव साहू के 200 से अधिक कार्यकर्ता साथियों का समर्थन.

छत्तीसगढ़। राज्य सरकार द्वारा शिक्षा और किसानहित में कार्यों से प्रभावित.

 विचारधारा और कार्यप्रणाली की समानता बड़ी वजह

मुढ़ीपार में तहसील कार्यालय और महाविद्यालय का किया अनुरोध.

जनहित की उक्त मांग को मुख्यमंत्री ने उचित समय पर पूरा करने का दिया आश्वासन.

 जिला पंचायत वार्ड क्रमांक 6 (मुढ़ीपार) से भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशियों को हराकर निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में जीते.

खैरागढ़ ब्लॉक में तीन विजेताओं में सर्वाधिक अंतर 3600 वोट के अंतर से विजेता बने.

 जिला पंचायत राजनांदगांव में सहकारिता और उद्योग समिति के सभापति.

छत्तीसगढ़ के एकमात्र जनप्रतिनिधि जिन्होंने अनेक विकास कार्यों के अलावा अपने मद से 10 एकड़ में वृक्षारोपण का उदाहरण प्रस्तुत किया.

जिले की सबसे बड़ी नदी आमनेर में जल संसाधन विभाग से 1 करोड़ का स्टॉपडेम पुल का निर्माण कराया. 

शिक्षा और जागरूकता रहा है पसंदीदा सेक्टर.

शिक्षा व्यवस्था और प्रणाली में सुधार और परिवर्तन पर लगातार फोकस.

 युवाओं के मार्गदर्शन और एक्टिविटी के लिए लगातार करते रहते है सेमिनार 

शैक्षणिक गतिविधियों और शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन पर राजनांदगांव, भिलाई और नवगठित खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले में करते रहे हैं विविध आयोजन.

इस कदम से तीनों जिले के राजनीतिक मिजाज में आएगा बदलाव, क्योकि विप्लव साहू अलग कार्यशैली के लिए जाने जाते हैं.

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad